संतकबीर नगर: दबंगों से परेशान एक महिला डीएम कार्यालय पहुंचकर फफक कर रो पड़ी. महिला का आरोप था कि रजिस्ट्रार की मिलीभगत से उसकी जमीन का धोखेधड़ी से बैनामा करा लिया गया. इस दौरान धोखाधड़ी की कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया. लिहाजा डीएम ने मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.
धोखाधड़ी कर लिखवा ली तीन बीघा जमीन
- मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित नेदुला गांव का है.
- पीड़ित रामप्यारे की गाटा संख्या 152 की जमीन नेदुला गांव के पास है.
- रामप्यारे पर जमीन बेचने के लिए गांव के लोग उस पर दबाव बना रहे थे.
- पीड़ित दबंगों के कहने पर तीन बिस्वा जमीन बेचने के लिए रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचा था, जहां धोख से तीन बिस्वा की जगह तीन बीघे जमीन का बैनामा करा लिया गया.
- पीड़ित से धोखाधड़ी कर गांव के अनिल मिश्रा और राजू मिश्रा ने तीन बीघा जमीन को रजिस्ट्रार की मिलीभगत से बैनामा करवाया.
- धोखाधड़ी की जानकारी होने के बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस भी मामले से पल्ला झाड़ती नजर आई.
- पीड़ित परिवार ने शनिवार को डीएम कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.
अनपढ़ व्यक्ति थे, जिनसे धोखाधड़ी करके तीन बीघा जमीन का गलत बैनामा करा लिया है. इसमें धोखाधड़ी करने वाले के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया जाएगा. इसकी कॉपी हम रजिस्टार ऑफिस भेजवाकर दाखिल खारिज होने पर रोक लगवा देंगे.
-रविश गुप्ता, डीएम