संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीरनगर जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे कार्यकर्ताओं में जोश भरने पहुंची महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह का सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
जूही सिंह ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेते हुए बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. जूही सिंह ने कहा कि अबकी बार उत्तर प्रदेश में सभी की भागीदारी से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाते हुए अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे. योगी सरकार में महंगाई और भ्रष्टाचार के मामल बढ़ते जा रहे हैं. बीजेपी का 'सबका साथ सबका विकास' का नारा, अब विनाश का नारा हो गया है.
संतकबीरनगर जिले के खलीलाबाद पहुंची जूही सिंह का विधायक जय चौबे ने स्वागत किया. गौरतलब है कि बीजेपी विधायक जय चौबे ने हाल ही में समाजवादी पार्टी का दामन थामा है. इस दौरान महिला महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने कहा कि अब की बार महिलाओं, किसानों, नौजवानों और विभिन्न संगठनों के लोगों की मदद से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
महंगाई, भ्रष्टाचार और अन्य मुद्दों पर जूही सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराध का बोलबाला है. युवाओं और नौजवानों को रोजगार के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया है. प्रदेश की जनता ने अब सत्ता परिवर्तन का मन बना लिया है. जिस तरीके से अखिलेश यादव की रैलियों में भीड़ उमड़ रही है. इससे साफ जाहिर है कि अगला सीएम अखिलेश यादव बन रहे हैं.
इसे भी पढे़ं- एसपी की महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह ने योगी सरकार पर कसे तंज