संतकबीरनगरः खलीलाबाद के बीजेपी विधायक दिग्विजय नारायण ने धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया. धान क्रय केंद्रों पर अनियमितता देखकर विधायक नाराज हो गए और जिम्मेदारों को फटकार लगाई. उन्होंने धान की खरीदी में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए.
खलीलाबाद के नवीन सब्जी मंडी में स्थित धान क्रय केंद्र पर पहुंचे सदर विधायक ने खरीदारी के बारे में लोगों से जानकारी हासिल की. विधायक के निरीक्षण में धान क्रय केंद्रों से कई कर्मचारी गायब मिले. इसके बाद विधायक ने मंडी सचिव को जमकर फटकार लगाई.
रजिस्टर में दर्ज नहीं हैं किसानों के नाम
धान क्रय केंद्र पर विधायक के निरीक्षण के दौरान कई लापरवाही देखने को मिली. केंद्र पर किसानों के नाम रजिस्टर में दर्ज नहीं मिला. विधायक दिग्विजय नारायण ने उसे तत्काल सुधारने के निर्देश दिए.
धान खरीद में बरती जा रही लापरवाही
धान बेचने पहुंचे किसानों ने क्रय केंद्र के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. किसानों ने आरोप लगाया कि वह कई दिनों से धान खरीददारी के लिए नंबर लगाए हुए हैं. उनके धान की खरीददारी अभी तक नहीं हो पाई है. सदर विधायक ने कहा किसानों के धान की खरीददारी समय से की जाए. इससे उनको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. इस दौरान विधायक ने कहा जो भी अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.