संत कबीर नगर: जिले से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मारपीट में घायल गणेश नाम के शख्स को जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली, तो उसके मासूम बच्चों ने ठेले पर लिटाकर पहले जिला अस्पताल और उसके बाद कोतवाली पुलिस चौकी ले गए. पुलिस वालों ने जब छोटे बच्चों को अपने घायल पिता को ठेले पर लादे थाने में लाता देखा तो उनके हाथ-पांव फूल गए. वहीं पुलिस मामले की तुरंत कार्रवाई में जुट गई है.
घटना जनपद के खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के कुसमीदांडी गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ दबंगों ने गांव में ही जमकर उत्पात मचाया. उन्होंने गणेश के घर पर भी ईंट-पत्थर फेंके. जब गणेश ने इसका विरोध किया तो उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी.
गणेश ने बताया कि कुसमीदांडी गांव में उसकी ससुराल है, जहां उसे यहां नेवासा मिला है. गांव के ही पांच-सात लोगों ने उसके घर पर पत्थर फेंके और इसका विरोध करने पर पिटाई कर दी. मासूम बच्चों ने अपने पिता को घायल देखा तो लोगों से मदद कर अस्पताल पहुंचाने की गुहार लगाने लगे. लेकिन जब कहीं से कोई मदद नहीं मिली तो बच्चों ने खुद ही अपने पिता (गणेश) को ठेले पर लादकर पहले खलीलाबाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां जरूरी उपचार करवाया. इसके बाद मासूम बच्चों ने अपने पिता को ठेले पर लादकर कोतवाली खलीलाबाद पहुंच गए. इस दौरान उनकी मां भी उनके साथ थी.
इसे भी पढ़ें- संतकबीरनगर: मंदिर विवाद में बुजुर्ग की मौत, चार घायल