संत कबीर नगरः कहते हैं कि 'कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो कोई मंजिल मुश्किल नहीं होती है' ऐसा ही कुछ जज्बा संत कबीर नगर जिले में एक महिला पुलिस कर्मी ने कर दिखाया है. जिले के महिला पुलिस थाने में तैनात डॉ. शालिनी सिंह ने अपनी मेहनत और खुद की कमाई से पैसा लगाकर पुलिस थाने को पूरी तरह से मॉडर्न रूप दे दिया है.
महिला सशक्तिकरण का संदेश देती हैं थाने की दीवारें
जिले के महिला थाने की दीवारों की सजावट का विशेष ध्यान रखा गया है. साथ ही दीवारों को महिला सशक्तिकरण के कई प्रकार के स्लोगन से सुसज्जित किया गया है. आपातकालीन स्थिति के समय प्रयोग किए जाने वाले हेल्पलाइन नंबरों के साथ ट्रैफिक नियम को भी दीवारों पर लिखा गया है.
ये भी पढ़ें: संतकबीरनगरः जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
डॉ. शालिनी सिंह पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड से हो चुकीं हैं सम्मानित
डॉ. शालिनी सिंह संत कबीर नगर जिले में तैनाती से पहले गोरखपुर में तैनात थीं. उसी समय उन्हें अच्छे कार्य करने के लिए पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड से संम्मानित किया गया था. डॉ. शालिनी सिंह को पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड से अभिनेता गोविंदा ने सम्मानित किया था.