ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: हाईटेक महिला थाना में फरियादियों को मिलती हैं विशेष सुविधाएं - aro water is available in the police station

यूपी के संत कबीर नगर जिले के महिला थाने में तैनात इंस्पेक्टर डॉ. शालिनी सिंह ने अपनी मेहनत और खुद की पूंजी लगाकर थाने को हाईटेक बना दिया है.

etv bharat
संतकबीर नगर जिले का हाईटेक हुआ महिला थाना
author img

By

Published : Jan 16, 2020, 10:50 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संत कबीर नगरः कहते हैं कि 'कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो कोई मंजिल मुश्किल नहीं होती है' ऐसा ही कुछ जज्बा संत कबीर नगर जिले में एक महिला पुलिस कर्मी ने कर दिखाया है. जिले के महिला पुलिस थाने में तैनात डॉ. शालिनी सिंह ने अपनी मेहनत और खुद की कमाई से पैसा लगाकर पुलिस थाने को पूरी तरह से मॉडर्न रूप दे दिया है.

संतकबीर नगर जिले का हाईटेक हुआ महिला थाना
थाने में पुलिसकर्मियों के साथ फरियादियों को भी मिलती है सुविधासंत कबीर नगर जिले का महिला पुलिस थाना अब अन्य पुलिस थानों की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है. थाने की दीवारों को अलग-अलग रंगों से सजाया गया है. दीवारों पर चित्रकारी भी की गई है. इस थाने में फरियाद लेकर आए लोगों को पीने के लिए आरो का पानी मिलता है.

महिला सशक्तिकरण का संदेश देती हैं थाने की दीवारें
जिले के महिला थाने की दीवारों की सजावट का विशेष ध्यान रखा गया है. साथ ही दीवारों को महिला सशक्तिकरण के कई प्रकार के स्लोगन से सुसज्जित किया गया है. आपातकालीन स्थिति के समय प्रयोग किए जाने वाले हेल्पलाइन नंबरों के साथ ट्रैफिक नियम को भी दीवारों पर लिखा गया है.

ये भी पढ़ें: संतकबीरनगरः जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

डॉ. शालिनी सिंह पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड से हो चुकीं हैं सम्मानित
डॉ. शालिनी सिंह संत कबीर नगर जिले में तैनाती से पहले गोरखपुर में तैनात थीं. उसी समय उन्हें अच्छे कार्य करने के लिए पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड से संम्मानित किया गया था. डॉ. शालिनी सिंह को पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड से अभिनेता गोविंदा ने सम्मानित किया था.

संत कबीर नगरः कहते हैं कि 'कुछ कर गुजरने का जज्बा हो, तो कोई मंजिल मुश्किल नहीं होती है' ऐसा ही कुछ जज्बा संत कबीर नगर जिले में एक महिला पुलिस कर्मी ने कर दिखाया है. जिले के महिला पुलिस थाने में तैनात डॉ. शालिनी सिंह ने अपनी मेहनत और खुद की कमाई से पैसा लगाकर पुलिस थाने को पूरी तरह से मॉडर्न रूप दे दिया है.

संतकबीर नगर जिले का हाईटेक हुआ महिला थाना
थाने में पुलिसकर्मियों के साथ फरियादियों को भी मिलती है सुविधासंत कबीर नगर जिले का महिला पुलिस थाना अब अन्य पुलिस थानों की तुलना में काफी बेहतर स्थिति में है. थाने की दीवारों को अलग-अलग रंगों से सजाया गया है. दीवारों पर चित्रकारी भी की गई है. इस थाने में फरियाद लेकर आए लोगों को पीने के लिए आरो का पानी मिलता है.

महिला सशक्तिकरण का संदेश देती हैं थाने की दीवारें
जिले के महिला थाने की दीवारों की सजावट का विशेष ध्यान रखा गया है. साथ ही दीवारों को महिला सशक्तिकरण के कई प्रकार के स्लोगन से सुसज्जित किया गया है. आपातकालीन स्थिति के समय प्रयोग किए जाने वाले हेल्पलाइन नंबरों के साथ ट्रैफिक नियम को भी दीवारों पर लिखा गया है.

ये भी पढ़ें: संतकबीरनगरः जमीनी विवाद में बुजुर्ग की हत्या, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

डॉ. शालिनी सिंह पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड से हो चुकीं हैं सम्मानित
डॉ. शालिनी सिंह संत कबीर नगर जिले में तैनाती से पहले गोरखपुर में तैनात थीं. उसी समय उन्हें अच्छे कार्य करने के लिए पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड से संम्मानित किया गया था. डॉ. शालिनी सिंह को पूर्वांचल आइकॉन अवार्ड से अभिनेता गोविंदा ने सम्मानित किया था.

Intro:संतकबीरनगर- हाईटेक हुआ महिला थाना, फरियादियों को मिलती है विशेष सुविधा


Body:एंकर- कहते हैं कि कुछ कर गुजरने का जज्बा हो
तो कोई मंजिल मुश्किल नहीं होती

कुछ इन्हीं चंद लाइनों से सीख लेकर महिला थाने के इंस्पेक्टर डॉक्टर शालिनी सिंह ने महिला थाने को पूरी तरह से हाईटेक बना दिया पहले से जर्जर अवस्था में रहा या महिला थाना आज जिले के हर थाने को पीछे छोड़ एक नए मॉडल में परिवर्तित हो गया है दीवारों पर लगी वॉल पेंटिंग और हर सुविधाओं से सुसज्जित है थाना आज प्रदेश के कई थानों को मात दे रहा है। यहां आए हुए फरियादियों को जहां नारी सशक्तिकरण, सभी हेल्पलाइन और जागरूकता की जानकारी मिल जाती है वहां थाने पर आए फरियादी इस थाने के बाहर सेल्फी लेने से भी नहीं चूकते हैं।


Conclusion:आपको बता दें कि यह नजारा है संत कबीर नगर जिले में स्थित महिला थाने का जो थाना पिछले दिनों काफी बदहाल दिख रहा था लेकिन जब इस थाने पर महिला इंस्पेक्टर डॉक्टर शालिनी सिंह की तैनाती हुई डॉक्टर शालिनी सिंह ने ठान लिया कि अब इस थाने को एक नया रूप देना है लेकिन प्रशासनिक बजट ना मिलने से शालिनी सिंह थोड़ा सा हमें लेकिन हौसला बढ़ाते हुए उन्होंने खुद के पैसे से इस थाने को एक नया रूप दे डाला और आज यह थाना लोगों के लिए एक मिसाल बन गया है। दीवारों पर लगी वॉल पेंटिंग देखकर हर कोई देखने के लिए मजबूर हो जाता है दीवारों पर लगी वॉल पेंटिंग में नारी सशक्तिकरण, ट्रैफिक नियम, महिला हेल्पलाइन, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, सहित अन्य जानकारियां साझा की गई है जिससे लोग जागरूक हो रहे हैं वहीं थाने में महिला इंस्पेक्टर डॉक्टर शालिनी सिंह ने फूलों को भी बहुत अच्छी तरीके से सजाया है जिससे यहां आने वाले फरियादियों को सारी जानकारियां तो उपलब्ध ही होती है वहीं स्थानीय को देखकर लोग सेल्फी लेने से भी नहीं पीछे हटते। महिला इंस्पेक्टर डॉक्टर शालिनी सिंह ने बताया कि एसपी बृजेश सिंह के कुशल निर्देशन में थाने का कायाकल्प किया गया है जिसके बाद से महिला थाने ने एक नया रूप ले लिया है हर सुविधाओं से लैस या थाना आज पूरे जिले के लिए एक नजीर है। इस थाने में जहां तैनात सभी कर्मचारी बाकायदा आरो मशीन से पानी पीते हैं वहीं फरियादियों को भी इस थाने पर बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाती है। डीएम रवीश गुप्ता ने भी निरीक्षण के दौरान महिला थाने के इंस्पेक्टर डॉक्टर शालिनी सिंह के किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जिस तरीके से उन्होंने इस थाने को एक नया रूप दिया है वह अपने आप में एक मिसाल है उन्होंने कहा कि अन्य लोगों को भी इनसे सीख ले कर अपने कैंपस को साफ सुथरा और सुंदर बनाना चाहिए।

बाइट- डॉक्टर शालिनी सिंह इंस्पेक्टर महिला थाना

बाइट- रवीश गुप्ता जिलाधिकारी

अमित पाण्डेय संतकबीरनगर

मो-7881166766
( स्पेशल स्टोरी)
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.