संतकबीर नगर: जिले के रहने वाले बुद्धा क्लासेज के मालिक राजेश रंजन ने एक समाज सेवा की नई मुहिम पेश की है. इस मुहिम के तहत लोगों को पांच रुपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन दिया जा रहा है. इसका नाम गुरु जी का रसोई रखा गया है. इसमें रोज सैकड़ों छात्र-छात्राएं और राहगीर स्वादिष्ट भोजन कर रहे हैं.
जिले के बिधयानी में स्थित बुद्धा क्लासेज स्थित गुरु जी की रसोई का निर्माण बुद्धा क्लासेस की मालिक राजेश रंजन ने किया है. इस रसोई में जहां लोगों को पांच रुपये में भरपेट स्वादिष्ट भोजन दिया जा रहा है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. इस रसोई में पढ़ने वाले विद्यार्थियों और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्गों के लिए एक अनोखी पहल की गई है. इस अनोखी पहल के तहत प्रतिदिन मात्र पांच रुपये में भोजन कराया जा रहा है. भोजन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे के बीच मिलता है. बुद्धा क्लासेस की संचालक राजेश रंजन त्रिपाठी ने बताया कि जब वह पढ़ाई कर रहे थे. उस समय उनके लिए भी पढ़ाई के साथ-साथ भोजन बनाना बड़ी ही परेशानी का कारण था. उन्होंने कहा कि जनपद मुख्यालय पर दूर-दराज के गांव से छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के लिए आते हैं. उन विद्यार्थियों को दिन में दो बार भोजन बनाना पड़ता है. जिससे उनका ज्यादा समय भोजन बनाने में चला जाता है, जिसको लेकर इस रसोई का निर्माण कराया गया है. जिससे छात्र-छात्राओं को एक टाइम का भोजन गुरु जी की रसोईया मुहैया कराती है. साथ-साथ कई ऐसे राहगीर और बुजुर्ग जो किन्हीं कारणों से अपने घर से दूर हैं या उनके घरों पर भोजन की व्यवस्था नहीं है, उनकी परेशानी को देखते हुए इस रसोइए का निर्माण कराया गया है.
पांच रुपये शुल्क इसलिए रखा गया है, जिससे किसी के मन में यह भावना न रहे कि वह किसी के कृपा से भोजन कर रहे हैं.
- राजेश रंजन त्रिपाठी, संचालक