ETV Bharat / state

संत कबीर नगर: भारी बारिश से कठिनाइया नदी उफान पर

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में कई गांव में बाढ़ आ गई. 10 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते कठिनाइया नदी का जलस्तर बढ़ गया है. किसानों और ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

sant kabir nagar flood
भारी बारिश से कठिनाइया नदी का बढ़ा जलस्तर.

संत कबीर नगर: जिले में 10 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कठिनाइया नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इस कारण नदी उफान पर है और नदी से लगे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. कठिनाइया नदी का जलस्तर बढ़ने से धान की फसल पानी में पूरी तरह डूब गई है. वहीं सड़कों पर भी पानी भरा हुआ है. इस कारण किसान और ग्रामीण परेशान हैं. प्रशासन की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है.

भारी बारिश से कठिनाइया नदी का बढ़ा जलस्तर.

सेमरियावां ब्लॉक में आने वाले कई गांव कठिनाइया नदी के किनारे बसे हैं. भारी बारिश से नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है और नदी अपने रौद्र रूप में है. नदी के किनारे बसे बूढा, दारीडीह, केनोना, सेहरी भैसा, खमरिया आदि गांवों के लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

जलस्तर बढ़ने से किसानों की फसल पूरी तरह से जलमग्न है. वहीं सड़कों पर पानी बह रहा. इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. किसानों ने चिंता जताते हुए कहा कि बारिश लगातार हो रही. इस कारण किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं.

सेमरिया क्षेत्र में रहने वाले लक्ष्मी चौरसिया का कहना है कि सड़कों पर पानी भरे होने की वजह से गाड़ियां फंस जा रही हैं. बच्चों और महिलाओं को भी निकलने में काफी समस्या हो रही है. किसान दुर्गा प्रसाद पांडे भी परेशान हैं. उनका कहना है कि बारिश से फसल खराब होने का खतरा बना हुआ है.

संत कबीर नगर: जिले में 10 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसके चलते कठिनाइया नदी का जलस्तर बढ़ गया है. इस कारण नदी उफान पर है और नदी से लगे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. कठिनाइया नदी का जलस्तर बढ़ने से धान की फसल पानी में पूरी तरह डूब गई है. वहीं सड़कों पर भी पानी भरा हुआ है. इस कारण किसान और ग्रामीण परेशान हैं. प्रशासन की ओर से अभी तक कोई पहल नहीं की गई है.

भारी बारिश से कठिनाइया नदी का बढ़ा जलस्तर.

सेमरियावां ब्लॉक में आने वाले कई गांव कठिनाइया नदी के किनारे बसे हैं. भारी बारिश से नदी का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है और नदी अपने रौद्र रूप में है. नदी के किनारे बसे बूढा, दारीडीह, केनोना, सेहरी भैसा, खमरिया आदि गांवों के लोग बाढ़ की चपेट में आ गए हैं.

जलस्तर बढ़ने से किसानों की फसल पूरी तरह से जलमग्न है. वहीं सड़कों पर पानी बह रहा. इससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है. किसानों ने चिंता जताते हुए कहा कि बारिश लगातार हो रही. इस कारण किसानों की मुसीबतें बढ़ गई हैं.

सेमरिया क्षेत्र में रहने वाले लक्ष्मी चौरसिया का कहना है कि सड़कों पर पानी भरे होने की वजह से गाड़ियां फंस जा रही हैं. बच्चों और महिलाओं को भी निकलने में काफी समस्या हो रही है. किसान दुर्गा प्रसाद पांडे भी परेशान हैं. उनका कहना है कि बारिश से फसल खराब होने का खतरा बना हुआ है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.