ETV Bharat / bharat

उन्नाव में मारे गए अनुज के पिता का दर्द; कहा-अखिलेश की इच्छा पूरी हो गई, ठाकुर का एनकाउंटर हो गया - Sultanpur robbery Anuj encounter

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 1 hours ago

सुल्तानपुर डकैती में शामिल रहे अमेठी के अनुज प्रताप सिंह को यूपी एसटीएफ ने आज सुबह मुठभेड़ में मार गिराया. घटना के बाद बदमाश के गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. पिता ने मीडिया के सामने आकर अपना दर्द बयां किया.

पिता धर्म राज सिंह ने अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर उठाए सवाल.
पिता धर्म राज सिंह ने अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर पर उठाए सवाल. (Photo Credit; ETV Bharat)

अमेठी : यूपी एसटीएफ ने सुल्तानपुर डकैती में शामिल रहे बदमाश अनुज प्रताप सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया. सोमवार की सुबह हुई इस घटना के बाद पिता ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए. कहा कि ठाकुर के एनकाउंटर से अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई. जिनके ऊपर एक से दो मुकदमे हैं उनका एनकाउंटर किया जा रहा है, जबकि 35 से 40 केस वालों का कुछ नहीं हो रहा है.

अनुज के पिता ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल. (Video Credit; ETV Bharat)

अमेठी के मोहनगंज इलाके के गांव जनापुर के रहने वाले अनुज के पिता धर्मराज सिंह राशन कोटेदार हैं. वह खेती भी करते हैं. उनकी शिक्षामित्र पत्नी का दो साल पहले बीमारी से निधन हो चुका है. अनुज परिवार का बड़ा बेटा था. अब एक बेटी रह गई है. वह अभी पढ़ाई कर रही है. अनुज ने पिछले साल ही बीए पास कर अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था.

पिता बोला-सूरत में केवल एक केस था : बेटे के एनकाउंटर पर पिता धर्मराज सिंह का दर्द छलक उठा. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'अनुज प्रताप सिंह मेरा लड़का था. उसका सूरत में केवल एक ही केस था. और बाकी सुल्तानपुर में नाम था. पुलिस ने एनकाउंटर करके उसे मृत घोषित कर दिया. हम लोगों को कोई भी जानकारी अभी इस विषय में नहीं है. 3 मई को अनुज गांव आया था. 4 जून को गया था'.

एक-दो केस वालों का एनकाउंटर करा रही सरकार : डकैती में शामिल मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि सरकार केवल जाति विशेष का एनकाउंटर करवा रही है. इस सवाल पर धर्मराज सिंह ने कहा कि 'चलो अखिलेश यादव जी की इच्छा तो पूरी हो गई. ठाकुर के एनकाउंटर से उनकी इच्छा पूरी हो गई. अब ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया. जिसके पास 35 से 40 केस हैं, उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा है. जिसके पास एक-दो केस हैं उनका एनकाउंटर किया जा रहा है. सरकार की मर्जी है, जो मर्जी वो कराए'.

सुल्तानपुर में हुई थी बड़ी डकैती : 28 अगस्त को सुल्तानपुर के मेजरगंज ठठेरी बाजार में भरतजी सर्राफ के यहां डकैती हुई थी. 5 नकाबपोश बदमाश एक के बाद एक करके दुकान में घुस गए थे. इसके बाद तमंचे के बल पर डरा-धमका कर 2 बैग में कुछ ही मिनट में डेढ़ करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भरकर फरार हो गए थे. घटना में शामिल मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया था. कुछ आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया था. वहीं वारदात में शामिल जौनपुर के मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया गया था.

मंगेश के परिजनों से मिले थे अखिलेश : इस एनकाउंटर के बाद सियासत शुरू हो गई थी. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर जाति देखकर एनकाउंटर कराने का आरोप लगाया था. उन्होंने एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स तक कह डाला था. इसके बाद सपा मुखिया ने एक प्रतिनिधिमंडल भी मंगेश के घर भेजा था. मछली शहर की सांसद भी परिजनों से मिली थीं. खुद सपा मुखिया ने भी परिजनों से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर डकैती में मंगेश यादव के बाद एक और आरोपी का एनकाउंटर, STF ने एक लाख के इनामी अनुज प्रताप को किया ढेर

अमेठी : यूपी एसटीएफ ने सुल्तानपुर डकैती में शामिल रहे बदमाश अनुज प्रताप सिंह को मुठभेड़ में मार गिराया. सोमवार की सुबह हुई इस घटना के बाद पिता ने एनकाउंटर पर सवाल खड़े किए. कहा कि ठाकुर के एनकाउंटर से अखिलेश यादव की इच्छा पूरी हो गई. जिनके ऊपर एक से दो मुकदमे हैं उनका एनकाउंटर किया जा रहा है, जबकि 35 से 40 केस वालों का कुछ नहीं हो रहा है.

अनुज के पिता ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल. (Video Credit; ETV Bharat)

अमेठी के मोहनगंज इलाके के गांव जनापुर के रहने वाले अनुज के पिता धर्मराज सिंह राशन कोटेदार हैं. वह खेती भी करते हैं. उनकी शिक्षामित्र पत्नी का दो साल पहले बीमारी से निधन हो चुका है. अनुज परिवार का बड़ा बेटा था. अब एक बेटी रह गई है. वह अभी पढ़ाई कर रही है. अनुज ने पिछले साल ही बीए पास कर अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था.

पिता बोला-सूरत में केवल एक केस था : बेटे के एनकाउंटर पर पिता धर्मराज सिंह का दर्द छलक उठा. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि 'अनुज प्रताप सिंह मेरा लड़का था. उसका सूरत में केवल एक ही केस था. और बाकी सुल्तानपुर में नाम था. पुलिस ने एनकाउंटर करके उसे मृत घोषित कर दिया. हम लोगों को कोई भी जानकारी अभी इस विषय में नहीं है. 3 मई को अनुज गांव आया था. 4 जून को गया था'.

एक-दो केस वालों का एनकाउंटर करा रही सरकार : डकैती में शामिल मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बयान दिया था कि सरकार केवल जाति विशेष का एनकाउंटर करवा रही है. इस सवाल पर धर्मराज सिंह ने कहा कि 'चलो अखिलेश यादव जी की इच्छा तो पूरी हो गई. ठाकुर के एनकाउंटर से उनकी इच्छा पूरी हो गई. अब ठाकुर का भी एनकाउंटर हो गया. जिसके पास 35 से 40 केस हैं, उनका एनकाउंटर नहीं हो रहा है. जिसके पास एक-दो केस हैं उनका एनकाउंटर किया जा रहा है. सरकार की मर्जी है, जो मर्जी वो कराए'.

सुल्तानपुर में हुई थी बड़ी डकैती : 28 अगस्त को सुल्तानपुर के मेजरगंज ठठेरी बाजार में भरतजी सर्राफ के यहां डकैती हुई थी. 5 नकाबपोश बदमाश एक के बाद एक करके दुकान में घुस गए थे. इसके बाद तमंचे के बल पर डरा-धमका कर 2 बैग में कुछ ही मिनट में डेढ़ करोड़ रुपये के सोने-चांदी के जेवरात भरकर फरार हो गए थे. घटना में शामिल मुख्य आरोपी ने सरेंडर कर दिया था. कुछ आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया था. वहीं वारदात में शामिल जौनपुर के मंगेश यादव का एनकाउंटर कर दिया गया था.

मंगेश के परिजनों से मिले थे अखिलेश : इस एनकाउंटर के बाद सियासत शुरू हो गई थी. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार पर जाति देखकर एनकाउंटर कराने का आरोप लगाया था. उन्होंने एसटीएफ को स्पेशल ठाकुर फोर्स तक कह डाला था. इसके बाद सपा मुखिया ने एक प्रतिनिधिमंडल भी मंगेश के घर भेजा था. मछली शहर की सांसद भी परिजनों से मिली थीं. खुद सपा मुखिया ने भी परिजनों से मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें : सुल्तानपुर डकैती में मंगेश यादव के बाद एक और आरोपी का एनकाउंटर, STF ने एक लाख के इनामी अनुज प्रताप को किया ढेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.