कासगंज : यूपी के कासगंज में तमंचा लहराते हुए बाइक चला रहे युवक ने फायरिंग कर दी. तमंचे से चली गोली से छह वर्षीय मासूम लहूलुहान हो गई. परिजनों ने आननफानन पुलिस को सूचना दी और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं घटना के बाद से आरोप युवक फरार है. हालांकि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक की शिनाख्त कर ली है और गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई है.
घटना कासगंज जिले की सहावर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुड़गुड़ी की है. यहां रहने वाले राजेंद्र ने बताया गया कि रविवार रात लगभग 9 बजे के आसपास पड़ोसी अजय अवैध तमंचा लेकर बाइक से टहल रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने उसे टोका तो वह झगड़ा करने लगा. विवाद और गाली गलौज बढ़ने पर अजय ने तमंचे से फायरिंग कर दी. गोली मेरी बेटी रिया (6) के लग गई. बच्ची के गोली लगने बाद अजय फरार हो गया.
सहावर क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन ने बताया कि मामला गुड़गुड़ी गांव का है. यहां रहने वाले अजय कुमार के तेज बाइक चलाने को लेकर कुछ लोगों ने ऐतराज जताया था. इस पर दोनों पक्षों में कहासुना हो गई थी. इसी दौरान अजय ने तमंचे से फायरिंग कर दी. इससे गोली गांव के राजेंद्र की बेटी रिया (6) को लग गई. घायल बच्ची को कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है. फरार आरोपी युवक अजय की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
यह भी पढ़ें : पशुओं को लेकर हुए झगड़े में इंस्पेक्टर को लगी थी गोली, 19 लोगों के खिलाफ केस दर्ज