भदोही: जिले में जमीनी विवाद के दौरान एक युवक को गोली मार दी गई. गोली लगने की वजह से घायल युवक को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश दे रही है.
घायल युवक की हालत गंभीर
घटना भदोही कोतवाली क्षेत्र के कारपेट सिटी के पास की है जहां शिव शंकर पटेल नाम के एक युवक का विवाद बबलू और डब्लू नाम के दो लोगों से हो गया. विवाद इतना बढ़ गया की शिव शंकर पटेल को गोली मार दी गई. गोली लगने की वजह से युवक को भदोही के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक की हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया.
लाइसेंसी हथियार से मारी गई गोली
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला जमीनी विवाद का है जिसकी जांच की जा रही है. जिस गन से युवक को गोली मारी गई है, वह लाइसेंसी बताई जा रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है. जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.