संत कबीर नगर: जिले में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए प्रांतीय लोक निर्माण खंड ने एक नई मुहिम शुरू की है. इस मुहिम के तहत विभाग की तरफ से ऑफिस के मुख्य मार्ग पर सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. विभाग में आने वाले सभी कर्मचारी, अधिकारी और ठेकेदार पहले सैनिटाइज होंगे, उसके बाद ही ऑफिस में प्रवेश कर पाएंगे. जिले में अभी तक 2 सरकारी दफ्तरों में सैनिटाइजर मशीन को लगाया गया है.
वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश में लॉक डाउन 4.0 चल रहा है. इस लॉकडाउन में सरकार ने काफी छूट दी है और सरकारी ऑफिस कार्यालय भी अब समय से खुलने लगे हैं. इस महामारी से बचने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने अपने ऑफिस के मुख्य मार्ग पर सैनिटाइजर मशीन लगवाई है.
पीडब्ल्यूडी विभाग की इस पहल की चर्चा जोरों पर है. प्रांतीय लोक निर्माण खंड में तैनात कर्मचारी ने बताया कि विभाग की तरफ से यह सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है. ऑफिस आने पर सबसे पहले वह खुद को पूरी तरह से सैनिटाइज करते हैं. संत कबीर नगर जिले में एक मशीन डाक बंगले में भी लगाई गई है. वहां भी आने वाले लोग पहले अपने आप को सैनिटाइज करते हैं. उसके बाद ही डाक बंगले में वह प्रवेश करते हैं.