संतकबीर नगरः जिले में बाबा तामेश्वर नाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली. भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए भक्त देर रात से ही लाइन में लगे थे. जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर में पुलिस बल भी तैनात रही.
- संतकबीर नगर में सावन के दूसरे सोमवार को लेकर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली.
- जलाभिषेक करने के लिए भक्त देर रात से ही लाइन में लगे हुए हैं.
- जिले के ऐतिहासिक शिव मंदिर बाबा तामेश्वर नाथ धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
- श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंदिर में पुलिस बल भी तैनात रही.
सावन का दूसरा सोमवार है.जलाभिषेक करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. 11 बजे रात से ही लोग लाइन में लग गए थे.
-राम भोला भारती, पुजारीश्रावण मास का दूसरा सोमवार है. मंदिर में काफी भीड़ होने की वजह से एक बार महिला और एक बार पुरुष अंदर जा रहे हैं. भगवान भोलेनाथ के दर पर जो भी भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगता है उसकी मन्नत पूरी होती है.
-ब्रह्मा शंकर, श्रद्धालु