भदोहीः जिले के रामपुर गंगा घाट पर शुक्रवार को एक महिला का शव मिलने सनसनी फैल गई. मृतका के हाथ और पैर रस्सी से बंधे हुए थे, जबकि मुंह पर एक कपड़ा बंधा हुआ था. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर गंगा में शव को फेंका गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आसपास के थानों में भी सूचना देकर जानकारी इकट्ठा की जा रही है.
थाना पुलिस के मुताबिक, गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गंगा घाट पर स्थानीय लोगों ने पांडुन पुल के पास युवती का शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गंगा से बाहर निकाला. शव को देखने से लग रहा था कि 5 या 6 दिन पुराना है. मृतका की उम्र करीब 24 साल देखने से प्रतीत हो रही थी. युवती के हाथ और पैर बुरी तरह रस्सी से बांधे गए थे, जबकि चेहरे पर भी एक कपड़ा बंधा हुआ था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. गंगा के तटीय इलाकों और आसपास के थानों में इस उम्र की युवती के गुमशुदगी के संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है और प्रयास किया जा रहा है कि सबसे पहले मृतका की शिनाख्त हो.
एसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि शव दिखाई पड़ने पर हड़कंप की स्थिति बन गई थी. गंगा घाट पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई और तत्काल इसकी सूचना गोपीगंज थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गई है. प्रयास किया जा रहा है कि सबसे पहले मृतका की शिनाख्त हो.
पढ़ेंः मामी से थे अवैध संबंध, शादी करने के लिए कहा तो उतार दिया मौत के घाट