संत कबीर नगर: कोतवाली थाना क्षेत्र से गुरुवार को एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक गांव में आसमान में उड़ते गुब्बारे से एक डिवाइसगिरने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ मामले की जांच पड़ताल में जुटी गई.
करीब एक महीने पहले जनपद में फाइटर जेट का फ्यूल टैंक गिरने का मामला सामने आया था. जिसे लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की बातें हो रही थी. वहीं, अब कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां रसहरा गांव के ग्रामीणों ने आसमान में उड़ते गुब्बारे से एक डिवाइस जैसी कोई चीज आकर जमीन पर गिरते देखा. इस डिवाइस जैसी चीज को देखकर ग्रामीण भयभीत हो गए. ग्रामीणों ने नजदीक से देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने डिवाइस जैसी दिख रही चीज को कब्जे में लेकर उसे सील कर अपने साथ लेकर चली गई. ग्रामीणों के अनुसार यह रेडियोसोंडे नामक डिवाइस है. जो मौसम की जानकारी के लिए एक गुब्बारे के सहारे आसमान में छोड़ा जाता है.
खलीलाबाद कोतवाली प्रभारी सर्वेश राय पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने डिवाइस जैसी दिख रही चीज को कब्जे में पुलिस टीम के साथ लेकर चले गए. इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम के साथ जांच में जुटे हुए हैं. उन्होंने इस मामले में मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें- AI की मदद से दिव्यांगों को मिलेगा नया हाथ, मांसपेशियों से जुड़कर करेगा काम