संतकबीर नगर: कर्नाटक में कांग्रेस सरकार गिराए जाने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपकर भाजपा सरकार के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. मांग पूरी न होने पर कार्यकर्ताओं ने पूरे देश में आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का भाजपा पर वार
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा.
- कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के तानाशाही रवैया को खत्म करने और कठोर कार्रवाई करने की मांग की.
- भाजपा लोकतंत्र की हत्या कर रही है.
- भाजपा ने गोवा और मेघालय की तरह कर्नाटक में भी विधायकों को खरीदकर सरकार गिराई है.
भाजपा ने काले धन का उपयोग करते हुए कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की सरकार गिरा दी है. नोटबंदी से भाजपा ने बहुत धन अर्जित किया. गैर भाजपा शासित राज्यों के विधायकों को खरीदकर भाजपा वहां की सरकार को गिरा रही है. इसका विरोध करते हुए हमने राष्ट्रपति जी को ज्ञापन संबोधित किया है कि अनैतिक कार्यों के प्रति भाजपा सरकार को रोका जाए.
-परवेज खान, जिलाध्यक्ष, कांग्रेसकर्नाटक में बीजेपी जो कर रही है, यह सीधे-सीधे लोकतंत्र की हत्या है. भाजपा यह समझती है कि अब आजीवन उसकी सरकार रहनी है, लेकिन ऐसा नहीं है. कांग्रेस ने भी 60 साल तक देश को चलाया है, लेकिन भाजपा की तरह कांग्रेस ने कभी नहीं किया. कर्नाटक में जो हो रहा है उसका हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध करता है.
-प्रवीण पांडेय, प्रदेश महासचिव, यूथ कांग्रेस