ETV Bharat / state

संतकबीरनगर में सीएम योगी बोले, यूपी में बंद हो गई हफ्ता वसूली - नगर निकाय चुनाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को चुनावी सभा संबोधित करने संतकबीरनगर पहुंचे. यहां उन्होंने निकाय चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों की जीत के लिए जनता से अपील की. साथ ही विपक्ष पर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : May 3, 2023, 4:56 PM IST

संतकबीरनगरः जिले के जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया. मंच पर हुए स्वागत के बाद मुख्यमंत्री योगी ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए जनता से अपील की.

  • डबल इंजन की सरकार ने समाज में संत कबीर के मूल्यों व आदर्शों, समता, सद्भावना एवं समरसता की स्थापना और शोध को बढ़ावा देने के लिए 'संत कबीर अकादमी' का निर्माण कराया है... pic.twitter.com/b1zuJpKNES

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगरीय इलाके के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की जनता से अपील की. नगर पालिका खलीलाबाद के उम्मीदवार श्याम सुंदर वर्मा समेत सभी नगर पंचायत के प्रत्याशियों को बड़ी जीत दिलाने की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नगरीय इलाकों के विकास के लिए पैसे की कोई कमी आड़े नहीं आएगी, सभी नगरों को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा.

इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि 'विपक्ष की जब सरकार थी, तब गुंडों के हाथ में तमंचे रहते थे आज हमारी सरकार में युवाओं के हाथ में टेबलेट है. हम युवाओं को सही दिशा में ले जा रहें है. आज व्यापारियों को किसी बात का डर नहीं, आज उनकी जमीनों पर कोई कब्जा नहीं करने पा रहा है. आज व्यापारियों से कोई गुंडा हफ्ता वसूली नहीं कर पा रहा है. हमारी सरकार ने व्यापारियों के हित के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया. केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार में आज हर वर्ग खुश है'.

सीएम योगी ने कहा कि 'हमारी सरकार ने जनता के हित में कई कार्य किए. हमने इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में कार्य किया, तमाम स्कूल, आईटीआई और पॉलीटेक्निक कालेजों के साथ नए अस्पतालों का निर्माण कराया. तमाम जिलों में मेडिकल कालेज की सौगात दी. 54 लाख गरीबों को घर दिया, 2 करोड़ 61 लाख गरीबो को शौचालय की सुविधा दी. 1 करोड़ 75 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन दिया. कोरोना काल से लेकर अब तक 15 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन हमारी सरकार देती चली आ रही हैं. आज हमारी सरकार गरीबों के उत्थान में लगी हुई है'.

पढ़ेंः आगरा निकाय चुनाव में 16.67 लाख वोटर चुनेंगे शहर की सरकार

संतकबीरनगरः जिले के जूनियर हाईस्कूल खलीलाबाद के मैदान में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया. मंच पर हुए स्वागत के बाद मुख्यमंत्री योगी ने नगर निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए जनता से अपील की.

  • डबल इंजन की सरकार ने समाज में संत कबीर के मूल्यों व आदर्शों, समता, सद्भावना एवं समरसता की स्थापना और शोध को बढ़ावा देने के लिए 'संत कबीर अकादमी' का निर्माण कराया है... pic.twitter.com/b1zuJpKNES

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने नगरीय इलाके के विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने की जनता से अपील की. नगर पालिका खलीलाबाद के उम्मीदवार श्याम सुंदर वर्मा समेत सभी नगर पंचायत के प्रत्याशियों को बड़ी जीत दिलाने की अपील करते हुए सीएम योगी ने कहा कि नगरीय इलाकों के विकास के लिए पैसे की कोई कमी आड़े नहीं आएगी, सभी नगरों को स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा.

इस दौरान सीएम योगी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि 'विपक्ष की जब सरकार थी, तब गुंडों के हाथ में तमंचे रहते थे आज हमारी सरकार में युवाओं के हाथ में टेबलेट है. हम युवाओं को सही दिशा में ले जा रहें है. आज व्यापारियों को किसी बात का डर नहीं, आज उनकी जमीनों पर कोई कब्जा नहीं करने पा रहा है. आज व्यापारियों से कोई गुंडा हफ्ता वसूली नहीं कर पा रहा है. हमारी सरकार ने व्यापारियों के हित के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड बनाया. केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार में आज हर वर्ग खुश है'.

सीएम योगी ने कहा कि 'हमारी सरकार ने जनता के हित में कई कार्य किए. हमने इंफ्रास्ट्रक्चर की दिशा में कार्य किया, तमाम स्कूल, आईटीआई और पॉलीटेक्निक कालेजों के साथ नए अस्पतालों का निर्माण कराया. तमाम जिलों में मेडिकल कालेज की सौगात दी. 54 लाख गरीबों को घर दिया, 2 करोड़ 61 लाख गरीबो को शौचालय की सुविधा दी. 1 करोड़ 75 लाख महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री में गैस कनेक्शन दिया. कोरोना काल से लेकर अब तक 15 करोड़ गरीबों को फ्री में राशन हमारी सरकार देती चली आ रही हैं. आज हमारी सरकार गरीबों के उत्थान में लगी हुई है'.

पढ़ेंः आगरा निकाय चुनाव में 16.67 लाख वोटर चुनेंगे शहर की सरकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.