संतकबीर नगर: घाघरा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया. नाव में कुल 18 लोग सवार सवार थे, जो नदी उस पार धान काटने के लिए जा रहे थे. नाव में अचानक पानी भरने लगा, जिससे नाव पलट गई.
- घटना धनघटा थाना क्षेत्र के छपरा पूर्वी के पास की है.
- जहां घाघरा नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया.
- नाव में 18 लोग सवार सवार थे, जो कि धान काटने जा रहे थे.
- नाविक और लोगों की मदद से नदी में डूब रहे 18 में से 14 लोगों को बाहर निकाला गया.
- वहीं चार लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.
- नदी में तेज बहाव की वजह से रेस्क्यू करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- अभी राहत बचाव कार्य जारी है और मौके पर जिले के आला अधिकारी मौजूद हैं.
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
नाव पलटने की घटना का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है. जिलाधिकारी और एसपी को घटना स्थल पर पहुंचने और बचाव कार्य SDRF के सहयोग से हर संभव सहायता तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिया है. जिला प्रशासन ने शासन को भेजी रिपोर्ट में बताया है कि गोताखोरों की मदद से उनकी भी तलाश जारी है. मौके पर उपजिलाधिकारी धनघटा और स्थानीय पुलिस मौजूद है.