संतकबीरनगर: जिले में सड़क निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को भाकियू के सैकड़ों कार्यकर्ता पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर धरने पर बैठे. कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नाराज कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण न कराए जाने से नाराज भाकियू के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन की चेतावनी भी दी.
कार्यकर्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन
- जिले में एनएच 28 से मलोरना को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कई महीनों से टूटी पड़ी है.
- इसकी शिकायत भाकियू के कार्यकर्ताओं द्वारा कई बार पीडब्ल्यूडी और जिलाधिकारी से की गई है.
- शिकायत के बावजूद भी सड़क निर्माण का कार्य प्रशासन द्वारा नहीं कराया गया.
- इससे नाराज भाकियू के सैकड़ों कार्यकर्ता पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
- कड़ाके की ठंड में भी भाकियू के कार्यकर्ताओं का धरना पूरे दिन चलता रहा, लेकिन कोई भी प्रशासनिक अफसर धरना स्थल पर नहीं पहुंचा.
- नाराज भाकियू के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगें जल्द नहीं पूरी की गई तो वह बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.