ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त के बिगड़े बोल, कहा- 'बात स्वाभिमान पर आई तो मैं खुद ही ठोक दूंगा' - विधायक विजय मिश्रा

यूपी के भदोही में भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि अगर बात स्वाभिमान पर आई तो मैं स्वयं ही ठोंक दूंगा. हत्या कराने के लिए अपराधियों की तलाश नहीं करूंगा. भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने यह बयान एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए दिया.

बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त
बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 11:30 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

भदोही: उत्तर प्रदेश के बलिया से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने बड़ा बयान दिया है. रविवार को भदोही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को लेकर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर बात स्वाभिमान की आई तो मैं हत्या कराने के लिए अपराधियों की तलाश नहीं करूंगा बल्कि स्वयं ही ठोक दूंगा.

बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने की टिप्पणी.

क्या बोले सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त:-

  • 'बात स्वाभिमान की आई तो मैं स्वयं ही ठोक दूंगा'
  • 'हत्या कराने के लिए किसी बदमाश की तलाश नहीं करूंगा'

रविवार को भदोही शहर के इंदिरा मिल स्थित स्वदेशी आश्रम में किसान मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त पत्रकार वार्ता कर रहे थे. इसी दौरान ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के बारे में भी चर्चा हुई. इसके बाद बलिया सांसद ने कहा, ‘स्वाभिमान पर ठेस पहुंची तो हत्या कराने के लिए किसी बदमाश की तलाश नहीं करूंगा बल्कि मैं खुद ठोक दूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद किसी की बपौती नहीं है.'

दरअसल जब ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा आगर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हुए थे तो उन्होंने कहा था कि वीरेंद्र सिंह मस्त मेरी हत्या करवाना चाहते हैं. इसी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब वीरेंद्र सिंह मस्त से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि स्वाभिमान की बात आई तो वह खुद ही ठोकद देंगे. हत्या कराने के लिए किसी बदमाश की तलाश नहीं करेंगे.

जिला पंचायत चुनाव को देखते हुए इन दिनों वीरेंद्र सिंह मस्त का भदोही लगातार आना जाना हो रहा है. 2014 लोकसभा चुनाव में वह भदोही से जीतकर संसद पहुंचे थे. ऐसा माना जा रहा है कि वह पंचायत चुनाव से अपनी स्थिति को भदोही में और मजबूत बनाकर भदोही को ही अपना राजनीतिक गढ़ बनाना चाहते हैं. यह समय उनके लिए काफी अच्छा है क्योंकि पिछले 20 सालों से पंचायत पर राज करने वाले एमएलए विजय मिश्रा अभी जेल में हैं.

भदोही: उत्तर प्रदेश के बलिया से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त ने बड़ा बयान दिया है. रविवार को भदोही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को लेकर पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर बात स्वाभिमान की आई तो मैं हत्या कराने के लिए अपराधियों की तलाश नहीं करूंगा बल्कि स्वयं ही ठोक दूंगा.

बीजेपी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने की टिप्पणी.

क्या बोले सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त:-

  • 'बात स्वाभिमान की आई तो मैं स्वयं ही ठोक दूंगा'
  • 'हत्या कराने के लिए किसी बदमाश की तलाश नहीं करूंगा'

रविवार को भदोही शहर के इंदिरा मिल स्थित स्वदेशी आश्रम में किसान मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह मस्त पत्रकार वार्ता कर रहे थे. इसी दौरान ज्ञानपुर के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा के बारे में भी चर्चा हुई. इसके बाद बलिया सांसद ने कहा, ‘स्वाभिमान पर ठेस पहुंची तो हत्या कराने के लिए किसी बदमाश की तलाश नहीं करूंगा बल्कि मैं खुद ठोक दूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष का पद किसी की बपौती नहीं है.'

दरअसल जब ज्ञानपुर से विधायक विजय मिश्रा आगर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार हुए थे तो उन्होंने कहा था कि वीरेंद्र सिंह मस्त मेरी हत्या करवाना चाहते हैं. इसी को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब वीरेंद्र सिंह मस्त से सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब में कहा कि स्वाभिमान की बात आई तो वह खुद ही ठोकद देंगे. हत्या कराने के लिए किसी बदमाश की तलाश नहीं करेंगे.

जिला पंचायत चुनाव को देखते हुए इन दिनों वीरेंद्र सिंह मस्त का भदोही लगातार आना जाना हो रहा है. 2014 लोकसभा चुनाव में वह भदोही से जीतकर संसद पहुंचे थे. ऐसा माना जा रहा है कि वह पंचायत चुनाव से अपनी स्थिति को भदोही में और मजबूत बनाकर भदोही को ही अपना राजनीतिक गढ़ बनाना चाहते हैं. यह समय उनके लिए काफी अच्छा है क्योंकि पिछले 20 सालों से पंचायत पर राज करने वाले एमएलए विजय मिश्रा अभी जेल में हैं.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.