संतकबीरनगरः भोजपुरी कलाकारों के लिए संतकबीरनगर सफलता की सीढ़ी साबित हो रही है. यहां पर तमाम भोजपुरी कलाकार आकर अपनी फिल्म की शूटिंग करते हैं. जिले के रहने वाले मशहूर भोजपुरी सुपरस्टार विनोद यादव की भोजपुरी फिल्म गुंडा आज पूर्वांचल के कई सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज होगी. जिसका प्रीमियर खलीलाबाद के मधुकुंज चित्र मंदिर में दिखाया गया.
इसे भी पढ़ें- गोरखपुर पहुंचे सांसद रवि किशन, गणेश भक्तों में भगवद्गीता का किया वितरण
भोजपुरी सुपरस्टार सिकंदर खान और जिले के रहने वाले भोजपुरी फिल्म अभिनेता विनोद यादव की फिल्म गुंडा शुक्रवार को रिलीज होगी, जिसको लेकर आज खलीलाबाद के मधुकुंज चित्र मंदिर में प्रीमियर दिखाया गया, जिसमें भोजपुरी फिल्म अभिनेता विनोद यादव निर्माता सिकंदर खान और पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने फिल्म को लेकर जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें- कन्नौज: सिरफिरे युवक ने फिल्मी अंदाज में बाइक में लगाई आग
अभिनेता विनोद यादव ने कहा कि फिल्म गुंडा मेरे लिए ड्रीम कम ट्रू है. इसमें सब के साथ काम करने में खूब मजा आया. बतौर अभिनेता यह मेरी पहली फिल्म है. संतकबीरनगर से उनका खासा लगाव है क्योंकि वह इसी जिले के रहने वाले हैं. उनका मानना है संत कबीर नगर जिले को एक नए आयाम तक पहुंचाना और जिले का नाम रोशन करना है.
उन्होंने ये भी कहा कि यह फिल्म पूर्वांचल सहित कई जिलों में एक साथ रिलीज किया जाएगा. इसमें मशहूर फिल्म अभिनेत्री अंजना सिंह सहित कई हिंदी फिल्म के सुपरस्टार भी नजर आएंगे.