संतकबीरनगर: दो बार सांसद और बाहुबली भालचंद्र यादव को सपा-बसपा गठबंधन में नुकसान हुआ है. यानि संतकबीरनगर सीट बसपा के खाते में चली गई और सपा के भालचंद्र यादव को टिकट नहीं मिला. भालचंद्र यादव ने इस बात से नाराज होकर पार्टी बदलने का मन बना लिया. उन्होंने अपने समर्थकों की सभा भी बुलाई थी.
पूर्व सांसद भालचंद यादव ने अपने आवास पर कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर उनसे राय मशवरा किया. उन्होंने जन समर्थन की अपील की. भालचंद्र यादव ने कहा कि संतकबीरनगर जिले की सीट बसपा के खाते में डाले जाने से यहां की जनता में काफी आक्रोश है. पार्टी से नाराज बाहुबली सांसद भालचंद्र यादव ने समाजवादी पार्टी से टिकट न मिलने पर दूसरी पार्टी में जाने के भी संकेत दिए हैं.
सपा-बसपा गठबंधन में संतकबीरनगर की सीट बसपा के खाते में जाने के बाद पूर्व सांसद भालचंद्र यादव ने बागी तेवर दिखाना शुरू कर दिया. उन्हें सपा से टिकट नहीं मिला है. भालचंद्र यादव दो बार सांसद रह चुके हैं. उन्होंने खुद के पक्ष में जन समर्थन जुटाने के उद्देश्य को लेकर अपने आवास पर सभा बुलाई. भालचंद्र यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ने गठबंधन के दौरान मंडल की सीटों को बसपा के खाते में डाल दिया है. इससे कार्यकर्ता दुखी हैं.