लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हर वर्ष दिसम्बर से लेकर जनवरी तक करीब 10 हजार से अधिक सड़क हादसे होते है. जिसके पीछे कोहरे के कारण लो विजिबिलिटी प्रमुख वजह है. यही वजह है कि इस वर्ष इतने हादसे न हो इसको लेकर NHAI और पुलिस मिलकर राष्ट्रीय राजमार्गो में सतर्कता बढ़ाने जा रही है. जिससे हादसों पर लगाम लगाने के साथ ही लोगों का जीवन सुरक्षित किया जा सके.
दरअसल, एनएचएआई अगले 15 दिनों के अंदर लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी को जोड़ने वाले सभी राष्ट्रीय राजमार्गो पर जगह जगह सेंसर लगाएगा. जिससे यदि कोई वाहन रास्ते में खराब या फिर अन्य किसी कारण से खड़ा होगा तो एनएचएआई के कंट्रोल रूम में वार्निंग अलार्म जारी होगा. यह अलार्म कंट्रोलिंग सिस्टम एनएचएआई या फिर उसकी व पुलिस की पीआरवी को सूचित करेगा. जिसके बाद पीआरवी मौके पर जाकर या तो गाड़ी वहां से हटवाएगी या खराब होने की स्थिति में गाड़ी के पीछे से 50 मीटर दूरी पर आपातकालीन त्रिकोण रखेगा.
एक साल में हुए हादसे और मौत के आंकड़े (Photo Credit; ETV Bharat) इसे भी पढ़ें-एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसे रोकने में यूपीडा फेल, CCTV कैमरों से निगरानी और पेट्रोलिंग के दावे हवा हवाई - UPDA fails prevent road accidents
NHAI लखनऊ जोनल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सौरभ चौरसिया ने बताया, कि कोहरे की आहट हो चुकी है. हमारी और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने बीते कुछ वर्षो में हुए हादसों को स्टडी किया और उनके कारणों को समझा. जिसके बाद हम अब उन कारणों को दूर करने के लिए कार्य कर रहे है. उन्होंने कहा की, यदि कोई वहां चालक राष्ट्रीय राजमार्ग में गाड़ी रोकता है, खासकर कोहरे में तो उसे तत्काल डायल 112 या फिर 1339 पर उसकी सूचना देनी होगी. यदि कोई बिना जानकारी दिए ही हाईवे पर गाड़ी पार्क करता है, तो उसे जुर्माना देना पड़ेगा. रेडियम रिफ्लेक्टर लगवाए जायेंगे: लखनऊ के DCP ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह बताते है, कि कोहरे में विजिबिल्टी लगभग शून्य हो जाती है. ऐसे में सड़क पर यदि सुरक्षित रहना है या फिर किसी दूसरे को सुरक्षित रखना है, तो वाहन में फॉग लाइट अवश्य लगा लें. उन्होंने बताया कि हमारी टीम सभी राजमार्गो पर चार पहिया और भारी वाहनो में निशुल्क रिफ्लेक्टर लगाने जा रहे है. जिससे कोहरे कि स्थिति में पीछे चल रहे वाहन को आगे गाड़ी होने का आभास हो जायेगा.यह भी पढ़ें-संभल में पिकअप ने सड़क किनारे बैठे ग्रामीणों को रौंदा, 5 की मौत; 4 घायल - sambhal road accident