संतकबीरनगर: युवा कौशल दिवस के दिन छात्र-छात्राओं ने जन जागरूकता रैली निकाली. रैली के अंतर्गत छात्र-छात्राओं ने युवाओं को शिक्षित करना,उन्हें कम्प्यूटर और नई-नई तकनीकि के बारे में बताया. वहीं विद्यार्थियों ने रोजगार के लिए जागरूक करने बात कही और अभियान की शुरूआत की.
- संतकबीरनगर में विद्यार्थियों ने जन जागरूकता रैली निकाली.
- छात्र-छात्राएं रैली निकालकर युवाओं को रोजगार के लिए जागरूक कर रहे हैं.
- बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास मिशन के प्रति जागरूक किया.
- यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जिससे बेरोजगार युवा हुनरमंद होकर रोजगार परक हो सकता है.
- इस मिशन के तहत युवा कंप्यूटर शिक्षा के साथ-साथ टेक्निकल शिक्षा पाकर बेरोजगारी को दूर कर सकता है.
ईटीवी भारत से बातचीत में डीएम रमेश गुप्ता ने बताया कि युवा कौशल दिवस के दिन जन जागरूकता रैली निकालकर युवाओं को रोजगार परक बनाने का कार्य किया जा रहा है .
जिससे बेरोजगार युवा प्रशिक्षित होकर अपनी बेरोजगारी दूर कर सकें
रमेश गुप्ता,डीएम