ETV Bharat / state

लॉकडाउन: सहायक अध्यापिका की नई मुहिम, ऑनलाइन कर रहीं बच्चों को शिक्षित

एक तरफ जहां देश में कोरोना महामारी को लेकर लॉकडाउन लागू है, वहीं स्कूल और कॉलेजों के बंद होने से बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रही है. इसी के देखते हुए उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले की सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है, जिसकी चर्जा पूरे जिले में है. देखिए यह खास रिपोर्ट...

sant kabir nagar special story
संतकबीरनगर में बच्चे कर रहे ऑनलाइन पढ़ाई.
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 8:27 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST

संतकबीरनगर: कोरोना महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन लागू है, जिसके चलते स्कूल-कॉलेज बंद हैं. बच्चों को शिक्षा मुहैया नहीं हो पा रही है जिसको लेकर जिले की सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने नई मुहिम की शुरुआत की है. इसके तहत वह सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा दे रही हैं और बच्चे भी ऑनलाइन पढ़कर अपना शैक्षिक स्तर मजबूत कर रहे हैं.

sant kabir nagar special story
ऑनलाइन क्लासेज.

सहायक अध्यापिका अनीता सिंह के कार्य की चर्चा जिले में जोरों पर है. डीएम ने भी सहायक अध्यापिका की सराहना की है. खलीलाबाद ब्लॉक के मैनसिर गांव की रहने वाली अनीता सिंह इसी गांव के बगल मंझरिया में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं.

देखें वीडियो.

वाट्सएप वीडियों कॉलिंग के जरिए पढ़ाई
लॉकडाउन के चलते जब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया तो बच्चों का शैक्षिक स्तर बिगड़ने लगा, जिसको लेकर अनीता सिंह ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की.

इस क्लास के दौरान उन्होंने सभी बच्चों से उनका वाट्सएप नंबर लिया और अब उनको वीडियो कॉल के जरिए शिक्षित कर रही हैं, जो बाकायदा एलसीडी पर दिखाई देता है. इस ऑनलाइन क्लास के तहत सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं अपना शिक्षा का स्तर बढ़ा रहे हैं.

सहायक अध्यापिका ने दी जानकारी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने बताया कि स्कूल बंद होने के बाद बच्चों का रोज फोन आता था तो उनको साफ-सफाई के बारे में जागरूक कर फोन को काट दिया जाता था. बाद में दिमाग में यह ख्याल आया कि क्यों न बच्चों के लिए कुछ किया जाए, जिसको लेकर ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत की गई. यहां पर 30 से 40 बच्चे शिफ्टवाइज रोज शिक्षा ग्रहण करते हैं.

संतकबीरनगर: नगर पंचायत अध्यक्ष लोगों के लिए खुद सिल रहीं मास्क

डीएम ने की तारीफ
वहीं डीएम रवीश गुप्ता ने सहायक अध्यापिका अनीता सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से सहायक अध्यापिका ने इस तरीके की क्लास चालू कर बच्चों को जागरूक कर रही हैं, यह बेहद ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग से बात करके इसको और अच्छे तरीके से बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं का शैक्षिक स्तर बढ़ सके.

संतकबीरनगर: कोरोना महामारी को लेकर देश में लॉकडाउन लागू है, जिसके चलते स्कूल-कॉलेज बंद हैं. बच्चों को शिक्षा मुहैया नहीं हो पा रही है जिसको लेकर जिले की सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने नई मुहिम की शुरुआत की है. इसके तहत वह सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शिक्षा दे रही हैं और बच्चे भी ऑनलाइन पढ़कर अपना शैक्षिक स्तर मजबूत कर रहे हैं.

sant kabir nagar special story
ऑनलाइन क्लासेज.

सहायक अध्यापिका अनीता सिंह के कार्य की चर्चा जिले में जोरों पर है. डीएम ने भी सहायक अध्यापिका की सराहना की है. खलीलाबाद ब्लॉक के मैनसिर गांव की रहने वाली अनीता सिंह इसी गांव के बगल मंझरिया में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं.

देखें वीडियो.

वाट्सएप वीडियों कॉलिंग के जरिए पढ़ाई
लॉकडाउन के चलते जब सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद कर दिया गया तो बच्चों का शैक्षिक स्तर बिगड़ने लगा, जिसको लेकर अनीता सिंह ने सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास की शुरुआत की.

इस क्लास के दौरान उन्होंने सभी बच्चों से उनका वाट्सएप नंबर लिया और अब उनको वीडियो कॉल के जरिए शिक्षित कर रही हैं, जो बाकायदा एलसीडी पर दिखाई देता है. इस ऑनलाइन क्लास के तहत सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राएं अपना शिक्षा का स्तर बढ़ा रहे हैं.

सहायक अध्यापिका ने दी जानकारी
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सहायक अध्यापिका अनीता सिंह ने बताया कि स्कूल बंद होने के बाद बच्चों का रोज फोन आता था तो उनको साफ-सफाई के बारे में जागरूक कर फोन को काट दिया जाता था. बाद में दिमाग में यह ख्याल आया कि क्यों न बच्चों के लिए कुछ किया जाए, जिसको लेकर ऑनलाइन क्लासेज की शुरुआत की गई. यहां पर 30 से 40 बच्चे शिफ्टवाइज रोज शिक्षा ग्रहण करते हैं.

संतकबीरनगर: नगर पंचायत अध्यक्ष लोगों के लिए खुद सिल रहीं मास्क

डीएम ने की तारीफ
वहीं डीएम रवीश गुप्ता ने सहायक अध्यापिका अनीता सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से सहायक अध्यापिका ने इस तरीके की क्लास चालू कर बच्चों को जागरूक कर रही हैं, यह बेहद ही सराहनीय है. उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग से बात करके इसको और अच्छे तरीके से बढ़ावा दिया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं का शैक्षिक स्तर बढ़ सके.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.