ETV Bharat / state

हमलावरों ने प्रधानाचार्य को पीट-पीटकर किया लहूलुहान, युवती से छेड़छाड़ का लगा आरोप

संतकबीरनगर में हीरालाल इंटर कॉलेज (Hiralal Inter College) के प्रधानाचार्य को रविवार को कुछ अज्ञात युवकों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया था. प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है.

हमलावरों ने प्रधानाचार्य को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
हमलावरों ने प्रधानाचार्य को पीट-पीटकर किया लहूलुहान
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 6:24 PM IST

संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीर नगर जिले के हीरालाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को रविवार को कुछ अज्ञात युवकों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया था, जिसमें प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

वहीं, सोमवार को इंटर कॉलेज में संविदा पर शिक्षण कार्य कर रही युवती ने प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

संतकबीरनगर

पूरे मामले पर प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह ने छेड़छाड़ की घटना को निराधार बताया है. युवती के भाई को घटना में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. जिसके बाद युवती ने पुलिस को तहरीर दी है.

मामला संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद में स्थित हीरा लाल इंटर कॉलेज का है, जहां पर राम कुमार सिंह प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं. टीईटी की परीक्षा निरस्त होने के बाद राम कुमार सिंह अपनी कार से आवास के लिए जा रहे थे कि युवकों ने उन पर हमला बोल दिया. जिससे प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं, मामले में एक नया मोड़ आ गया. हीरा लाल इंटर कॉलेज में संविदा कर्मी एक शिक्षिका ने प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायत पत्र दिया है. जिसमें प्रधानाचार्य के ऊपर कार्रवाई की मांग की गई है.

पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि एक युवती ने प्रधानाचार्य के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

युवती ने बताया कि रविवार को टेट की परीक्षा खत्म होने के बाद प्रधानाचार्य ने बदतमीजी की घटना को अंजाम दिया, जिसको लेकर एसपी को शिकायती पत्र देकर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी.

इसे भी पढ़ें- कब्रिस्तान में बांधकर की अपहृत युवक की पिटाई, मामले में एक गिरफ्तार

इस मामले पर प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना में युवती का भाई शामिल था, जिसके चलते मामले को दूसरा रूप देने के लिए युवती ने फर्जी आरोप लगाते हुए फंसाने की कोशिश की है. युवती द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.

संतकबीरनगर: यूपी के संतकबीर नगर जिले के हीरालाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को रविवार को कुछ अज्ञात युवकों ने पीट-पीटकर घायल कर दिया था, जिसमें प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मामले में पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.

वहीं, सोमवार को इंटर कॉलेज में संविदा पर शिक्षण कार्य कर रही युवती ने प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

संतकबीरनगर

पूरे मामले पर प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह ने छेड़छाड़ की घटना को निराधार बताया है. युवती के भाई को घटना में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है. जिसके बाद युवती ने पुलिस को तहरीर दी है.

मामला संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद में स्थित हीरा लाल इंटर कॉलेज का है, जहां पर राम कुमार सिंह प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं. टीईटी की परीक्षा निरस्त होने के बाद राम कुमार सिंह अपनी कार से आवास के लिए जा रहे थे कि युवकों ने उन पर हमला बोल दिया. जिससे प्रधानाचार्य गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वहीं, मामले में एक नया मोड़ आ गया. हीरा लाल इंटर कॉलेज में संविदा कर्मी एक शिक्षिका ने प्रधानाचार्य रामकुमार सिंह के ऊपर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसपी को शिकायत पत्र दिया है. जिसमें प्रधानाचार्य के ऊपर कार्रवाई की मांग की गई है.

पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि एक युवती ने प्रधानाचार्य के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

युवती ने बताया कि रविवार को टेट की परीक्षा खत्म होने के बाद प्रधानाचार्य ने बदतमीजी की घटना को अंजाम दिया, जिसको लेकर एसपी को शिकायती पत्र देकर प्रधानाचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी.

इसे भी पढ़ें- कब्रिस्तान में बांधकर की अपहृत युवक की पिटाई, मामले में एक गिरफ्तार

इस मामले पर प्रधानाचार्य राम कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट की घटना में युवती का भाई शामिल था, जिसके चलते मामले को दूसरा रूप देने के लिए युवती ने फर्जी आरोप लगाते हुए फंसाने की कोशिश की है. युवती द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.