संत कबीर नगरः जिले में बैंक में पैसा जमा करने गए एक व्यक्ति को 80 हजार के जाली नोट के साथ बैंक मैनेजर ने पकड़ लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ कर रही है. जाली नोट व्यक्ति के पास कैसे पहुंचे इस मामले में पुलिस सुराग लगाने में जुटी हुई है.
बैंक कर्मियों में हड़कंप
पूरा मामला संत कबीर नगर के दुधारा थाना क्षेत्र के बाघ नगर का है. बाघ नगर निवासी एक खाताधारक ने अपने खते में 80 हजार जाली नोट जमा करने की फिराक में था. मैनेजर को संदेह होने पर स्थानीय चौकी पर सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने खाताधारक अब्दुल हकीम पुत्र स्व.शब्बीर अहमद से पांच-पांच सौ के लगभग 80 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किया है. पकड़ा गया आरोपी दुधारा थाना क्षेत्र के बाघ नगर गांव का रहने वाला है. इतनी भारी मात्रा में नकली नोट बरामद होने से बैंक कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः-वाराणसी पहुंची प्रियंका गांधी, संत रविदास का लेंगी आशीर्वाद
160 जाली नोट बरामद
इस मामले में एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि बाघ नगर स्थित स्टेट बैंक में मैनेजर की शिकायत पर शब्बीर अहमद नाम के व्यक्ति को पकड़ा गया है. इसके पास से पांच सौ के 160 जाली नोट बरामद किया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है कि आखिर उक्त व्यक्ति को इतनी भारी मात्रा में जाली नोट कहां से मिले. मामले की छानबीन के लिए पुलिस की अन्य टीमें भी लगाई गई हैं.