संत कबीर नगर: जिले के नाथनगर ब्लॉक के बरौली गांव में जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी कागजों में रोजाना मनरेगा में काम कर रहा है. उसके नाम से भुगतान भी हो रहा है. इसका पर्दाफाश खुद उसके बेटे ने अधिकारियों के सामने किया है.
नाथनगर ब्लॉक के बरौली ग्राम पंचायत के रहने वाले नीरज कुमार ने अधिकारियों को बताया कि उनके पिता गुलाबचंद हत्या के मामले में 4 अप्रैल 2019 से ही आजीवन कारावास की सजा बस्ती जेल में काट रहे हैं. पूर्व में इनके नाम से जॉब कार्ड संख्या 10242 बना था. वह जेल में है, फिर भी गांव के पलटू के खेत से नहर तक संपर्क मार्ग निर्माण में उन्हें मजदूरी करना दिखाया गया है. प्रधान और सचिव की मिलीभगत से उनके नाम की मजदूरी की भी निकासी की गई है.
संत कबीर नगर: मनरेगा मजदूरी करते समय बुजुर्ग महिला घायल, नहीं मिली मदद
इस पूरे मामले पर मुख्य विकास अधिकारी अतुल मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर टीम गठित की गई है और जांच रिपोर्ट मांगी गई है. मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.