संतकबीर नगर : लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जारी है. मतदान को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस दौरान लोग सुबह से ही मतदान बूथों पर वोट डालने के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं, जिले में महज चार दिन पहले ही पिता की मौत के बाद मुखाग्नि देने वाले व्यक्ति शिवशंकर उपाध्याय ने सुबह ही पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया.
मतदान के लिए लोगों को दी प्रेरणा
- शिवशंकर उपाध्याय के पिता की मौत चार दिन पहले हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने पिता को मुखाग्नि दी.
- आज जैसे ही सुबह मतदान चालू हुआ, वैसे शिवशंकर उपाध्याय सफेद वस्त्रों में मतदान बूथ पर पहुंच गए और अपने मत का प्रयोग किया.
- उनको देखने के लिए मतदाताओं की काफी भीड़ उमड़ी.
मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा हथियार है, इस नाते मैंने बिना किसी बात की चिंता और फिक्र करते हुए अपना मतदान देश के विकास के लिए किया है.
- शिवशंकर उपाध्याय, मतदाता