भदोही: जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के जगरनाथपुर मार्ग पर कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि प्रयागराज जनपद के हंडिया थाना क्षेत्र के असवां गांव के निवासी अजय कनौजिया और वीरेंद्र कनौजिया अपनी बाइक से बहन के घर जगरनाथपुर (गोहिया) जा रहे थे. जैसे ही उन्होंने जगरनाथपुर बाजार में प्रवेश किया वैसे ही मिर्जापुर से तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डाक्टरों द्वारा घायल का इलाज किया गया, लेकिन ज्यादा चोट लगने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस कार और बाइक को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.