संतकबीरनगर: जिले के दुधारा थाना क्षेत्र (Dudhara police station area) में आने वाले छितरापार गांव में जमीनी विवाद के चलते पट्टीदारों ने 60 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.
दुधारा थाना क्षेत्र के छितरापार गांव के रहने वाले कपिल देव का काफी दिनों से पट्टीदारों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी कड़ी में गुरुवार सुबह दोनों में मारपीट को गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि बुजुर्ग कपिल देव की पट्टीदारों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. मामले की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गई.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए. एसपी सोनम कुमार ने बताया कि आपसी विवाद के चलते मारपीट में बुजुर्ग की मौत हो गई है. मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि अन्य फरार की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें- अपनी ही हत्या का षड्यंत्र रचने वाला दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार