संत कबीर नगर: कोतवाली थाना क्षेत्र के पंडोखर में 2 दिन पहले पुरानी रंजिश में दो लोगों की हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी. हत्या के 2 दिन बाद पुलिस ने हत्याकांड में शामिल 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं घटना में लापरवाही बरतने वाले कोतवाल सहित 3 पुलिसकर्मियों को एसपी ने निलंबित किया है, इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने दी.
जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र में पंडोखर गांव में रहने वाले झगरू और बरखू नाम के युवकों में कई दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इस दौरान 12 जुलाई को दोनों पक्षों में जमीन को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इलाज के दौरान बरखू और झगरू की अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी.
सीओ खलीलाबाद के नेतृत्व में टीम ने कोतवाली क्षेत्र के भंवरिया दोनों पक्ष के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी बृजेश सिंह ने मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में कोतवाल गौरव सिंह समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया गया है, वहीं लापरवाही बरतने वाले 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है.
इसे भी पढे़ं- संतकबीरनगर: पुरानी रंजिश में जमकर चले लाठी-डंडे, 2 की मौत