संतकबीरनगरः जिले के महुली थाना क्षेत्र में घर के दरवाजे पर बैठे चार लोगों को बेकाबू ट्रैक्टर ने रौंद दिया. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर फरार हो गया.
ये है पूरा मामला
आपको बता दें कि पूरा मामला महुली थाना क्षेत्र के चवरिया गांव का है. जहां मुख्य सड़क किनारे चक्की के पास एक किराना दुकान स्थित है. बगल में तख्ता रखा हुआ है जिस पर सुबह-शाम ग्रामीण बैठकर आपस में चर्चा करते हैं. मंगलवार की देर रात उसी तख्ते पर गांव के ही मुन्नर पुत्र बृजराज, रामलाल पुत्र सुन्नर, कमलनयन पुत्र अरुण कुमार बैठे थे. इसी दौरान सब्जी खरीदकर वापस साईकिल से युवक शिवेंद्र उर्फ शम्मी पुत्र शिव कुमार गौड़ मौके पर ही रुक कर बातचीत करने लगे. इसी दौरान खेत जुताई करके ट्रैक्टर वापस लौट रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर ड्राइवर तेज रफ्तार के साथ तख्ता तोड़ते हुए बैठे लोगो को रौंद दिया. इस दौरान रामलाल और कमल नयन छटक कर दूर गिर गए. लोगों के अनुसार शिवेंद्र और मुन्नर को कुछ दूरी तक ट्रैक्टर घसीटता रहा. ट्रैक्टर की स्पीड इतनी तेज थी कि अनियंत्रित ट्रैक्टर से गांव के बलिनदर की बाइक के अलावा शिवमन प्रजापति, दवन चौहान और उमेश पाण्डेय का पम्पगिंग सेट क्षत्रिग्रस्त हो गया. तेज आवाज सुनकर मौके पर भारी संख्या में लोग पहुंच गए. चारों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मुन्नर की मौत हो गई. जबकि बीआरडी कालेज गोरखपुर में उपचार के दौरान शिवेन्द्र उर्फ शम्मी ने दम तोड़ दिया. गंभीर रूप से घायल राम लाल, कमल नयन का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- कानपुर सड़क हादसे में 17 की मौत, राष्टपति ने व्यक्त किया शोक
पूरे मामले में पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनका इलाज चल रहा है. वही पुलिस ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.