संत कबीर नगरः जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. गुरुवार को जिले में बीएसए ऑफिस के लिपिक सहित 20 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. लिपिक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद बीएसए ऑफिस को सैनिटाइज कराया गया और ऑफिस को सील कर दिया गया. वहीं लिपिक के संपर्क में आए लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.
जिले में अब तक 483 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 196 हो गई है. कोरोना संक्रमित 280 लोग ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं जिले में 7 लोगों को इस महामारी के चलते जान गवानी पड़ी.
20 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद सभी लोगों के गांवों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए प्रशासन ने सील कर दिया है. वहीं एक साथ 20 कोरोना मरीज आने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है.