संत कबीर नगरः जिले में गुरुवार को 9 ब्लॉकों पर पंचायत चुनाव होना है. इसमें 754 ग्राम प्रधान, 732 क्षेत्र पंचायत सदस्य, 30 जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोटिंग होगी. इन सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के 12,51,974 मतदाता करेंगे. अगर हम मतदान केंद्रों की बात करें तो संत कबीर नगर जिले में कुल 797 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 2036 बूथों पर पंचायत चुनाव संपन्न कराया जाएगा. जिले में 754 ग्राम प्रधान पद के लिए कुल 4545 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य 732 सीटों के लिए कुल 3962 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. वहीं जिला पंचायत सदस्य के 30 सीटों के लिए 509 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हैं.
इसे भी पढ़ेंः प्रत्याशियों को नो ड्यूज सर्टिफिकेट बनवाने से मिली राहत
पोलिंग पार्टियां रवाना
बुधवार को पोलिंग पार्टियां अपने-अपने पोलिंग बूथों की तरफ रवाना हो गईं. पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट दिखा. पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस बल के साथ-साथ सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती अति संवेदनशील बूथों पर की गई है.