ETV Bharat / state

पतंग लूटते में चली गई युवक की जान, जानिए कैसे

पतंगबाजी के चक्कर में कई बार लोगों की जान चली जाती है. फिर भी लोग ऐसी घटनाओं से सबक नहीं लेते हैं. ऐसा ही मामला संभल के चंदौसी में सामने आया है. यहां मकान की छत पर पतंग लूटने के चक्कर में एक युवक की जान चली गई.

पतंगबाजी.
पतंगबाजी.
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 4:03 PM IST

संभल: चंदौसी में पतंग लूटते के चक्कर में एक युवक की जान चली गई. प्रेम नगर मोहल्ले में युवक अपने मकान की छत पर खड़ा होकर पतंग पकड़ रहा था, उसी समय पतंग का मांझा हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

तहसील चंदौसी के मौला गढ़ के प्रेम नगर का रहने वाला अजय मौर्य (21) रविवार शाम को लगभग 7:30 बजे मकान की छत पर टहल रहा था. उसी वक्त उसको एक पतंग टूटकर आती हुई दिखाई दी. पतंग आती देखकर अजय ने पतंग को लूटने की कोशिश की. अजय के हाथ में पतंग का मांझा आ गया और वह पतंग को खींचने लगा. इसी दौरान अजय के घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से पतंग का मांझा टकरा गया. इससे युवक करंट की चपेट में आ गया.

पढ़ें: धारदार हथियार से पुत्र ने ही पिता का किया था कत्ल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

करंट की चपेट में आते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक के परिजनों ने बताया कि अजय चंदौसी में ही जन सेवा केंद्र चलाता था. अजय की शादी भी तय हो गई थी. शादी की तैयारियां भी चल रहीं थीं. लड़की वाले भी अजय के घर आने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही अजय की मौत हो गई. युवक के मोहल्ले वालों का भी कहना है युवक बहुत ही मिलनसार था. वहीं, जहां युवक का रिश्ता हुआ था, वहां भी मातम का माहौल हो गया.

संभल: चंदौसी में पतंग लूटते के चक्कर में एक युवक की जान चली गई. प्रेम नगर मोहल्ले में युवक अपने मकान की छत पर खड़ा होकर पतंग पकड़ रहा था, उसी समय पतंग का मांझा हाईटेंशन लाइन से टकरा गया और करंट लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

तहसील चंदौसी के मौला गढ़ के प्रेम नगर का रहने वाला अजय मौर्य (21) रविवार शाम को लगभग 7:30 बजे मकान की छत पर टहल रहा था. उसी वक्त उसको एक पतंग टूटकर आती हुई दिखाई दी. पतंग आती देखकर अजय ने पतंग को लूटने की कोशिश की. अजय के हाथ में पतंग का मांझा आ गया और वह पतंग को खींचने लगा. इसी दौरान अजय के घर के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से पतंग का मांझा टकरा गया. इससे युवक करंट की चपेट में आ गया.

पढ़ें: धारदार हथियार से पुत्र ने ही पिता का किया था कत्ल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

करंट की चपेट में आते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई. युवक के परिजनों ने बताया कि अजय चंदौसी में ही जन सेवा केंद्र चलाता था. अजय की शादी भी तय हो गई थी. शादी की तैयारियां भी चल रहीं थीं. लड़की वाले भी अजय के घर आने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही अजय की मौत हो गई. युवक के मोहल्ले वालों का भी कहना है युवक बहुत ही मिलनसार था. वहीं, जहां युवक का रिश्ता हुआ था, वहां भी मातम का माहौल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.