संभल: जनपद के थाना धनारी क्षेत्र के गांव नगला चतुर्भानपुर में रविवार देर रात शादी समारोह में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई. इलाज के लिए अस्पताल ले जाने से पहले ही दोनों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें पूरा मामला
थाना धनारी के गांव नगला चतुर्भानपुर में रविवार रात को कल्याण सिंह की बेटी की शादी थी. शादी समारोह में सम्मलित होने के लिये कोतवाली गुन्नौर के गांव सैमला निवासी तौकी आया था. शादी समारोह में कल्याण सिंह के चचेरे भाई उरमान पुत्र और तौकी ने गांव में कहीं से शराब खरीदकर पी ली. शराब पीते ही तौकी और उरमान की हालत बिगड़ने लगी.
जब तक परिजन उनको इलाज के लिये कहीं बाहर ले जाते दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. इस बाबत जब पुलिस और अबकारी का पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया.