ETV Bharat / state

मदनी के बयान पर स्वामी यतींद्रानंद गिरि का पलटवार, बोले- अल्लाह कौन है, क्या है हम नहीं जानते

जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने संभल पहुंचे. यहां उन्होंने इस्लामिक धर्मगुरु एवं जमीयत अध्यक्ष अरशद मदनी द्वारा ओम और मनु पर दिए गए बयान पर पलटवार किया है.

etv bharat
स्वामी यतींद्रानंद गिरि
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 6:24 PM IST

महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि

संभलः जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने इस्लाम धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'इस्लाम की उत्पत्ति इंसानों के द्वारा की गई है. अल्लाह कौन है और कौन क्या है यह हम नहीं जानते. पीएफआई, सिमी, अलकायदा से जुड़े एजेंट घर-घर में मौजूद हैं और जब तक उनको चुन-चुन कर खत्म नहीं किया जाएगा तब तक भारत के सुखद भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती'. वहीं, उन्होंने बागेश्वर धाम बाबा के हिंदू राष्ट्र के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि भारत सदा से ही हिंदू राष्ट्र है.

दरअसल, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि बुधवार को संभल जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने मौलाना मदनी के 'ओम और अल्लाह एक है' के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'मौलाना मदनी की बुद्धि पर हमें तरस आता है. ओम ब्रह्मांड का कारक है. वहीं, इस्लाम को आए हुए अभी 1400 वर्ष हुए हैं. इस्लाम आदमी के द्वारा स्थापना हुई है. कौन अल्लाह है और कौन क्या है यह हम नहीं जानते. इस्लाम मानवता का भी धर्म नहीं है. मदनी जैसे लोगों की बात पर टिप्पणी करना हमें उचित नहीं लगता है, क्योंकि टिप्पणी वहां की जा सकती है जब कोई व्यक्ति सिद्धांत के आधार पर, सत्यता के आधार पर बोलता हो'.

कोर्ट ने अलकायदा से जुड़े दो कथित आतंकियों को सजा सुनाई है, उस पर महामंडलेश्वर ने कहा कि 'संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर ,बिजनौर, अलीगढ़ सहित इन क्षेत्रों के लिए सरकार को चाहिए कि वह यहां अलग से एसटीएफ तैयार करे और सरकार यहां खोज करे तो यहां बड़ी मात्रा में पीएफआई, सिमी, अलकायदा इन सभी संगठनों के घर घर एजेंट मिलेंगे. जब तक उनको चुन-चुनकर खत्म नहीं किया जाएगा तब तक हम भारत के सुखद भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते'.

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं होने देंगे के बयान पर उन्होंने कहा कि बर्क पता नहीं क्या क्या कहते हैं. 'हाय हुसैन हम न हुए' यह वही वाली बात है. अगर तुम(बर्क) होते भी तो क्या कर लेते तुम्हारे होते हुए अयोध्या में श्री राम मंदिर बन रहा है, धारा 370 समाप्त हो गई, दुनिया में इस्लाम सिर्फ फतवे दे सकता है और इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. यह वह लोग हैं जो मुगल काल में डर-डर कर हिंदू बने और हिंदू से मुसलमान बने. यह वही कायर लोग हैं, जो भय के कारण, लोभ के कारण मुसलमान बने थे. इनमें कोई ताकत नहीं है. यह सिर्फ बोल सकते हैं कुछ कर नहीं सकते.

स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि 'आज तक यह दुनिया में कुछ नहीं कर सके, जो कभी कहते थे भूकंप आता है तो कहते थे कि अल्लाह मियां काफिरों को सजा देता है. अब इनके तुर्की में भूकंप आ रहा है, सीरिया में भूकंप आ रहा है वहां कौन से इनके काफिर रह रहे हैं, जिन्हें अल्लाह मियां दंड दे रहा है. इस्लाम को चाहिए कि संसार की मानवता की ओर सत्यता को स्वीकार करे कि उनके यहां वितंडतावाद कुरान या हदीस में लिखा गया है यह उसको किनारे करें. यह मेरी उनको एक सलाह है'.

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धर्मेंद्र शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह रहे हैं, उनके इस बयान को लेकर उन्होंने कहा कि 'भारत तो सदा से ही हिंदू राष्ट्र है, सनातन हिंदू राष्ट्र है, दुनिया में हिंदुओं का एक ही राष्ट्र है जो हिंदुस्तान है. अगर बागेश्वर धाम वाले बाबा कह रहे हैं तो उनकी बात का पूरा समर्थन है और यह बागेश्वर धाम ही नहीं हमारी तो पहले से ही मांग है कि भारत का संविधान, भारत की राजनीतिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, दंड व्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था सब कुछ सनातन हिंदू मूल्यों के अनुसार होनी चाहिए.

पढ़ेंः Jamiat Ulema e Hind : अल्लाह और ओम एक..न शिव थे, न राम तब किसको पूजते थे मनु?

महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि

संभलः जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने इस्लाम धर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 'इस्लाम की उत्पत्ति इंसानों के द्वारा की गई है. अल्लाह कौन है और कौन क्या है यह हम नहीं जानते. पीएफआई, सिमी, अलकायदा से जुड़े एजेंट घर-घर में मौजूद हैं और जब तक उनको चुन-चुन कर खत्म नहीं किया जाएगा तब तक भारत के सुखद भविष्य की कल्पना नहीं की जा सकती'. वहीं, उन्होंने बागेश्वर धाम बाबा के हिंदू राष्ट्र के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि भारत सदा से ही हिंदू राष्ट्र है.

दरअसल, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरि बुधवार को संभल जिले में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. यहां उन्होंने मौलाना मदनी के 'ओम और अल्लाह एक है' के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि 'मौलाना मदनी की बुद्धि पर हमें तरस आता है. ओम ब्रह्मांड का कारक है. वहीं, इस्लाम को आए हुए अभी 1400 वर्ष हुए हैं. इस्लाम आदमी के द्वारा स्थापना हुई है. कौन अल्लाह है और कौन क्या है यह हम नहीं जानते. इस्लाम मानवता का भी धर्म नहीं है. मदनी जैसे लोगों की बात पर टिप्पणी करना हमें उचित नहीं लगता है, क्योंकि टिप्पणी वहां की जा सकती है जब कोई व्यक्ति सिद्धांत के आधार पर, सत्यता के आधार पर बोलता हो'.

कोर्ट ने अलकायदा से जुड़े दो कथित आतंकियों को सजा सुनाई है, उस पर महामंडलेश्वर ने कहा कि 'संभल, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर ,बिजनौर, अलीगढ़ सहित इन क्षेत्रों के लिए सरकार को चाहिए कि वह यहां अलग से एसटीएफ तैयार करे और सरकार यहां खोज करे तो यहां बड़ी मात्रा में पीएफआई, सिमी, अलकायदा इन सभी संगठनों के घर घर एजेंट मिलेंगे. जब तक उनको चुन-चुनकर खत्म नहीं किया जाएगा तब तक हम भारत के सुखद भविष्य की कल्पना नहीं कर सकते'.

सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क के यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू नहीं होने देंगे के बयान पर उन्होंने कहा कि बर्क पता नहीं क्या क्या कहते हैं. 'हाय हुसैन हम न हुए' यह वही वाली बात है. अगर तुम(बर्क) होते भी तो क्या कर लेते तुम्हारे होते हुए अयोध्या में श्री राम मंदिर बन रहा है, धारा 370 समाप्त हो गई, दुनिया में इस्लाम सिर्फ फतवे दे सकता है और इससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकता. यह वह लोग हैं जो मुगल काल में डर-डर कर हिंदू बने और हिंदू से मुसलमान बने. यह वही कायर लोग हैं, जो भय के कारण, लोभ के कारण मुसलमान बने थे. इनमें कोई ताकत नहीं है. यह सिर्फ बोल सकते हैं कुछ कर नहीं सकते.

स्वामी यतींद्रानंद गिरि ने कहा कि 'आज तक यह दुनिया में कुछ नहीं कर सके, जो कभी कहते थे भूकंप आता है तो कहते थे कि अल्लाह मियां काफिरों को सजा देता है. अब इनके तुर्की में भूकंप आ रहा है, सीरिया में भूकंप आ रहा है वहां कौन से इनके काफिर रह रहे हैं, जिन्हें अल्लाह मियां दंड दे रहा है. इस्लाम को चाहिए कि संसार की मानवता की ओर सत्यता को स्वीकार करे कि उनके यहां वितंडतावाद कुरान या हदीस में लिखा गया है यह उसको किनारे करें. यह मेरी उनको एक सलाह है'.

बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धर्मेंद्र शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह रहे हैं, उनके इस बयान को लेकर उन्होंने कहा कि 'भारत तो सदा से ही हिंदू राष्ट्र है, सनातन हिंदू राष्ट्र है, दुनिया में हिंदुओं का एक ही राष्ट्र है जो हिंदुस्तान है. अगर बागेश्वर धाम वाले बाबा कह रहे हैं तो उनकी बात का पूरा समर्थन है और यह बागेश्वर धाम ही नहीं हमारी तो पहले से ही मांग है कि भारत का संविधान, भारत की राजनीतिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था, दंड व्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था सब कुछ सनातन हिंदू मूल्यों के अनुसार होनी चाहिए.

पढ़ेंः Jamiat Ulema e Hind : अल्लाह और ओम एक..न शिव थे, न राम तब किसको पूजते थे मनु?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.