संभल: जिले में पुलिस ने प्रेमी-प्रेमिका के सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया है. खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्याकांड के चारों प्रमुख आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही से ढाई लाख की नगदी बरामद की है. पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है.
पेड़ पर लटके मिले थे युवक-युवती के शव
जानकारी के मुताबिक धनारी थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ा के जंगल में 1 जुलाई को पेड़ पर तेजाब से झुलसे युवक और युवती के शव लटके मिले थे. पुलिस ने इनकी शिनाख्त बंटी और सुखिया के रूप में की थी. अभी पुलिस इस केस को सुलझा भी नहीं पाई थी कि वारदात के ठीक 6 दिन बाद यानी 7 जुलाई को इसी गांव में पेड़ पर मृतका सुखिया के भाई कुलदीप उर्फ सूखा का शव लटका मिला. पुलिस के लिए इस ट्रिपल केस की गुत्थी को सुलझाना चुनौती बन गया. इस मामले में पुलिस ने 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद चौंकाने वाला खुलासा सामने आया.
ये था पूरा मामला
पूरी घटना का खुलासा करते हुए एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में मुख्य आरोपी विनीत के अनुसार मृतक बंटी की शादी 28 जून को होनी थी. उससे पहले 25 जून को बंटी उसकी बहन सुखिया को भगा ले गया था. 26 जून को गांव के ही जगपाल ने दोनों को गन्ने के खेत में छुपे होने की सूचना दी. जिसके बाद विपिन ने योजनाबद्ध तरीके से जगपाल को दोनों को ठिकाने लगाने के लिए ढाई लाख रुपए दिए और इसमें अपने भाई किशोरी और गांव के ही शिवराज को शामिल कर लिया. जिसके बाद चारों लोग खेत में गए और दोनों को पकड़ लिया, बाद में उनलोगों ने बंटी को शराब पिलाई और फिर युवक-युवती की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी. किसी को हत्या की जानकारी न लगे इसलिए उनलोगों ने दोनों के चेहरे को तेजाब से नहला दिया और वहीं खेत में पेड़ पर लटका दिया.
पुलिस ने घटनाक्रम से हटाया पर्दा
एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि 7 जुलाई को मृतका सुखिया के भाई कुलदीप उर्फ सूखा की हत्या भी उक्त चारों आरोपियों ने की थी. दरअसल कुलदीप को पता चल गया था कि बंटी और सुखिया की हत्या उसके भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी, विनीत को इसका भेद खुलने का डर था इसलिए 7 जुलाई को बहाने से विनीत अपने छोटे भाई कुलदीप को जंगल ले गया और साथियों की मदद से गला घोट कर हत्या करने के बाद पेड़ से शव को लटका दिया, ताकि पुलिस को लगे कि कुलदीप ने सुसाइड किया है. पुलिस ने इस ट्रिपल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पूरे घटनाक्रम से पर्दा हटा दिया. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों का चालान कर उन्हें कोर्ट में पेश किया है और इनसे ढाई लाख की नगदी और शराब की बोतलें और तेजाब की खाली बोतल भी बरामद की है.