संभल : तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे और राज्य सरकार के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से की. उनके इस बयान का विरोध होना शुरू हो गया है. संभल में कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी कड़ी आपत्ति जताई. ट्वीट के जरिए नाराजगी जाहिर की. केंद्र सरकार से उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जताई नाराजगी : हाल ही में तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना मलेरिया और डेंगू से की थी. उन्होंने सनातन धर्म को पूरी तरह मिटाने की बात भी कही थी. उदयनिधि ने कहा था कि सनातन का सिर्फ विरोध नहीं किया जाना चाहिए बल्कि, इसे समाप्त ही कर देना चाहिए. इस बयान के बाद देशभर में विरोध में आवाजें उठने लगीं. सनातन धर्म का अपमान करने वाले उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस नेता एवं कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने भी नाराजगी जताई.
-
सत्य “सनातन”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती,सनातन को मिटाने का ख़्वाब देखने वाले भारतीय नहीं हो सकते @Udhaystalin ने करोड़ों सनातनियों की आस्था पे “कुठाराघात”
किया है, उनके ख़िलाफ़ “सख़्त” से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिये. @PMOIndia @HMOIndia
">सत्य “सनातन”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 3, 2023
के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती,सनातन को मिटाने का ख़्वाब देखने वाले भारतीय नहीं हो सकते @Udhaystalin ने करोड़ों सनातनियों की आस्था पे “कुठाराघात”
किया है, उनके ख़िलाफ़ “सख़्त” से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिये. @PMOIndia @HMOIndiaसत्य “सनातन”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 3, 2023
के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती,सनातन को मिटाने का ख़्वाब देखने वाले भारतीय नहीं हो सकते @Udhaystalin ने करोड़ों सनातनियों की आस्था पे “कुठाराघात”
किया है, उनके ख़िलाफ़ “सख़्त” से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिये. @PMOIndia @HMOIndia
करोड़ों सनातनियों की आस्था पर कुठाराघात : आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ट्वीट कर कहा कि 'सत्य सनातन के बिना भारत की कल्पना नहीं की जा सकती, सनातन को मिटाने का ख्वाब देखने वाले भारतीय नहीं हो सकते. उदयनिधि स्टालिन ने करोड़ों सनातनियों की आस्था पर कुठाराघात किया है. केंद्र सरकार को उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए'. वहीं भाजपा ने उदयनिधि के इस बयान को ईसाई मिशनरी से प्रेरित होकर खरीदा हुआ विचार करार दिया. उदयनिधि विपक्षियों के निशाने पर आ गए हैं.
रामपुर में सांसद घनश्याम सिंह लोधी बोले- इस तरह के बयान गलत : रामपुर में भाजपा सांसद घनश्याम सिंह लोधी ने भी उदयनिधि स्टालिन के बयान का विरोध जताया. कहा कि इस तरह के बयान देना गलत है. ऐसे लोगों पर अंकुश लगना चाहिए. वहां की सरकार इन पर कार्रवाई करें. आजम खान का नाम लिए बगैर सांसद ने कहा कि हमारे यूपी में भी एक नेताजी है जो इस तरह की अनाप-शनाप बयानबाजी करते हैं. सांसद ने कहा कि सनातन धर्म हो, इस्लाम धर्म हो हमें सभी का सम्मान करना चाहिए. चुनाव आने पर यह जो भेड़िये होते हैं, जंगल में भागते हैं, उस तरीके के यह लोग हैं. एक दूसरे के धर्म की आलोचना करना अच्छी बात नहीं है.
यह भी पढ़ें : तमिलनाडु सीएम के बेटे ने 'मच्छर' और 'मलेरिया' से की 'सनातन धर्म' की तुलना, शिकायत दर्ज
उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणी पर भड़के अमित मालवीय, कहा- यह 80% आबादी के नरसंहार का आह्वान