ETV Bharat / state

'पीएम मोदी मैच देखने नहीं जाते तो जीत जाती इंडिया', टीम की हार पर सपा विधायक इकबाल महमूद का बेतुका बयान

संभल सदर से सपा विधायक इकबाल महमूद ने विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया (team India defeat MLA MP statement) की हार पर बेतुका बयान दिया है. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया की हार के लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं.

टीम इंडिया की हार पर सपा विधायक ने की बयानबाजी.
टीम इंडिया की हार पर सपा विधायक ने की बयानबाजी.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 5:14 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 5:34 PM IST

टीम इंडिया की हार पर सपा विधायक ने की बयानबाजी.

संभल : क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया की हार पर नेताओं के अनर्गल बयान सामने आने लगे हैं. अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने मैच के दौरान पीएम मोदी की मौजूदगी पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं संभल सदर से सपा विधायक इकबाल महमूद ने हार का ठीकरा पीएम मोदी पर फोड़ा है. इसी कड़ी में टीएसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी हार पर भाजपा पर तंज कसा है.

  • हम भी जीत के क़रीब थे, ज़रूरत से ज़ियादा मानसिक दबाव के कारण हमारे खिलाड़ी चूक गये। @narendramodi जी को भी स्टेडियम में आने का ऐलान नहीं करना चाहिये था। ऐसे मौक़ों पर दूर ही रहें और खिलाड़ियों और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के प्रदर्शन को टीवी पर देखें तो देश के लिये ज़्यादा बेहतर होगा। pic.twitter.com/eaaLaaGCxY

    — Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद का ट्वीट- मानसिक दबाव में चूके खिलाड़ी : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी शिकस्त के बाद अमरोहा के बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने ट्वीट कर लिखा है कि 'हम भी जीत के करीब थे, जरूरत से ज्यादा मानसिक दबाव के कारण हमारे खिलाड़ी चूक गए. @narendramodi को भी स्टेडियम में आने का ऐलान नहीं करना चाहिए था. ऐसे मौकों पर वह दूर ही रहें, खिलाड़ियों और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के प्रदर्शन को टीवी पर देखें तो देश के लिए ज्यादा बेहतर होगा'.

विधायक बोले-पीएम का पहुंचना खिलाड़ियों के लिए गलत साबित हुआ : संभल में समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने भारतीय क्रिकेट टीम की हार का ठीकरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री फाइनल मुकाबला देखने नहीं जाते तो भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत जाता. पीएम मोदी के क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचने के बाद भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया और वह हार गई. सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. सभी 10 मुकाबले जीतकर भारत को गौरवान्वित किया. गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सवा लाख से अधिक दर्शकों की भीड़ में पीएम मोदी का पहुंचना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए गलत साबित हुआ.

प्रधानमंत्री को ठहराया कसूरवार : विधायक ने कहा कि पीएम मोदी शुरुआती 10 मुकाबले देखने नहीं गए. भारतीय टीम लगातार जीतती रही. पीएम को फाइनल मुकाबले में भी नहीं जाना चाहिए था. दबाव बढ़ने के कारण टीम सही से नहीं खेल पाई. उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे इकबाल महमूद ने भारतीय क्रिकेट टीम की हार के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कसूरवार ठहराया. कहा कि पीएम मोदी के जाने के बाद ही टीम हारी. वही कैश फॉर क्वेरी मामले में फंसी पश्चिम बंगाल की टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी हार पर तंज कसा. ट्वीटर पर लिखा कि ऑस्ट्रेलिया पीएम के आवास पर ईडी की छापेमारी, स्टेडियम का नाम भी बदला.

यह भी पढ़ें : एसपी विधायक इकबाल महमूद की ओवैसी को सलाह- पहले बदले अपनी पार्टी का नाम, फिर गठबंधन में हों शामिल

टीम इंडिया की हार पर सपा विधायक ने की बयानबाजी.

संभल : क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में टीम इंडिया की हार पर नेताओं के अनर्गल बयान सामने आने लगे हैं. अमरोहा सांसद कुंवर दानिश अली ने मैच के दौरान पीएम मोदी की मौजूदगी पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं संभल सदर से सपा विधायक इकबाल महमूद ने हार का ठीकरा पीएम मोदी पर फोड़ा है. इसी कड़ी में टीएसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी हार पर भाजपा पर तंज कसा है.

  • हम भी जीत के क़रीब थे, ज़रूरत से ज़ियादा मानसिक दबाव के कारण हमारे खिलाड़ी चूक गये। @narendramodi जी को भी स्टेडियम में आने का ऐलान नहीं करना चाहिये था। ऐसे मौक़ों पर दूर ही रहें और खिलाड़ियों और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के प्रदर्शन को टीवी पर देखें तो देश के लिये ज़्यादा बेहतर होगा। pic.twitter.com/eaaLaaGCxY

    — Kunwar Danish Ali (@KDanishAli) November 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सांसद का ट्वीट- मानसिक दबाव में चूके खिलाड़ी : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी शिकस्त के बाद अमरोहा के बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने ट्वीट कर लिखा है कि 'हम भी जीत के करीब थे, जरूरत से ज्यादा मानसिक दबाव के कारण हमारे खिलाड़ी चूक गए. @narendramodi को भी स्टेडियम में आने का ऐलान नहीं करना चाहिए था. ऐसे मौकों पर वह दूर ही रहें, खिलाड़ियों और अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के प्रदर्शन को टीवी पर देखें तो देश के लिए ज्यादा बेहतर होगा'.

विधायक बोले-पीएम का पहुंचना खिलाड़ियों के लिए गलत साबित हुआ : संभल में समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने भारतीय क्रिकेट टीम की हार का ठीकरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री फाइनल मुकाबला देखने नहीं जाते तो भारत क्रिकेट वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत जाता. पीएम मोदी के क्रिकेट स्टेडियम में पहुंचने के बाद भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया और वह हार गई. सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत में विधायक ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया. सभी 10 मुकाबले जीतकर भारत को गौरवान्वित किया. गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सवा लाख से अधिक दर्शकों की भीड़ में पीएम मोदी का पहुंचना भारतीय क्रिकेट टीम के लिए गलत साबित हुआ.

प्रधानमंत्री को ठहराया कसूरवार : विधायक ने कहा कि पीएम मोदी शुरुआती 10 मुकाबले देखने नहीं गए. भारतीय टीम लगातार जीतती रही. पीएम को फाइनल मुकाबले में भी नहीं जाना चाहिए था. दबाव बढ़ने के कारण टीम सही से नहीं खेल पाई. उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे इकबाल महमूद ने भारतीय क्रिकेट टीम की हार के लिए सीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कसूरवार ठहराया. कहा कि पीएम मोदी के जाने के बाद ही टीम हारी. वही कैश फॉर क्वेरी मामले में फंसी पश्चिम बंगाल की टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी हार पर तंज कसा. ट्वीटर पर लिखा कि ऑस्ट्रेलिया पीएम के आवास पर ईडी की छापेमारी, स्टेडियम का नाम भी बदला.

यह भी पढ़ें : एसपी विधायक इकबाल महमूद की ओवैसी को सलाह- पहले बदले अपनी पार्टी का नाम, फिर गठबंधन में हों शामिल

Last Updated : Nov 20, 2023, 5:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.