संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक सौतेली मां का अमानवीय चेहरा सामने आया है. निर्दयी सौतेली मां ने 5 साल के मासूम बच्चे की गला घोट कर हत्या कर दी थी. वारदात शनिवार को अंजाम दी गई थी. घरेलू कलह में मासूम की हत्या करने वाली सौतेली मां को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी महिला को न्यायालय में पेश किया है.
कलयुगी सौतेली मां द्वारा मासूम बच्चे की हत्या करने का पूरा मामला बनिया ठेर थाना इलाके के भेतरी नई बस्ती का है. दो दिन पूर्व यानी शनिवार को फरमान के 5 वर्षीय पुत्र रिजवान की मौत हो गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चे की गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने मामले की गहनता से पड़ताल की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
सोमवार को पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बच्चे की हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि रिजवान की गला दबाकर हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी की सौतेली मां रुबीना ने की है. घरेलू कलह में महिला ने अपने सौतेले बेटे की पहले पिटाई की और बाद में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी महिला को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है.
बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन बच्चे ने अपनी पैंट में पॉटी कर दी थी, जिससे गुस्साई महिला ने रिजवान की जमकर पिटाई कर दी और बाद में गला घोट कर मौत के घाट उतार दिया. बाहर हाल इस घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है. फरमान ने रुबीना नाम की महिला से दूसरी शादी की है उसकी पहली पत्नी से दो बच्चे हैं जबकि रुबीना से भी दो बच्चे हैं.