ETV Bharat / state

टिकट मांगने पर CBI इंस्पेक्टर ने रोडवेज बस कंडक्टर को पुलिस के सामने पीटा

संभल में एक युवक ने रोडवेज बस कंडक्टर को टिकट मांगने पर पुलिस चौकी के सामने ही पिटाई कर दिया. पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की.

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 10:22 PM IST

खुद को
खुद को

संभल: रोडवेज कंडक्टर को बस में युवक से टिकट मांगना महंगा पड़ गया. युवक ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताकर कंडक्टर को पुलिस चौकी के सामने ही पीट दिया. इसके साथ ही कंडक्टर का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

सदर कोतवाली इलाके के चौधरी सराय पुलिस चौकी के निकट का है. पीड़ित रोडवेज कर्मी पंकज जायसवाल ने बताया कि वह पीतल नगरी डिपो में परिचालक के पद पर तैनात है. बुधवार को बस चंदौसी से सवारियां लेकर बस दिल्ली जा रही थी, जिसमें उसकी ड्यूटी थी. इसी बीच उसने बस में सवार एक यात्री से टिकट के पैसे मांगे. इसके बाद युवक ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताकर टिकट के पैसे देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बस चौधरी सराय पुलिस चौकी के पास आकर रोक दी गई. इसी बीच आरोपी ने बस से उतर कर गाली देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ ही उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया.

वहीं, पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कंडक्टर की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. सदर कोतवाली कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी पंकज जायसवाल की तहरीर मिली है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहम्मद शुजा फैसल निवासी गाजियाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की है. इसके साथ ही कंडक्टर का मेडिकल जांच भी कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- नशे में धुत बेटे ने कैंची से पिता के सीने और पेट पर वार कर उतारा मौत के घाट

संभल: रोडवेज कंडक्टर को बस में युवक से टिकट मांगना महंगा पड़ गया. युवक ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताकर कंडक्टर को पुलिस चौकी के सामने ही पीट दिया. इसके साथ ही कंडक्टर का मोबाइल फोन भी तोड़ दिया. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

सदर कोतवाली इलाके के चौधरी सराय पुलिस चौकी के निकट का है. पीड़ित रोडवेज कर्मी पंकज जायसवाल ने बताया कि वह पीतल नगरी डिपो में परिचालक के पद पर तैनात है. बुधवार को बस चंदौसी से सवारियां लेकर बस दिल्ली जा रही थी, जिसमें उसकी ड्यूटी थी. इसी बीच उसने बस में सवार एक यात्री से टिकट के पैसे मांगे. इसके बाद युवक ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर बताकर टिकट के पैसे देने से इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बस चौधरी सराय पुलिस चौकी के पास आकर रोक दी गई. इसी बीच आरोपी ने बस से उतर कर गाली देते हुए उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ ही उसका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया.

वहीं, पुलिस चौकी में मौजूद पुलिसकर्मी ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कंडक्टर की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है. सदर कोतवाली कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह ने बताया कि रोडवेज कर्मचारी पंकज जायसवाल की तहरीर मिली है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोहम्मद शुजा फैसल निवासी गाजियाबाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपी युवक पर कानूनी कार्रवाई की है. इसके साथ ही कंडक्टर का मेडिकल जांच भी कराया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- नशे में धुत बेटे ने कैंची से पिता के सीने और पेट पर वार कर उतारा मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.