ETV Bharat / state

Watch: रामलीला मंच पर फिल्मी गानों पर जमकर हुआ फूहड़ डांस - रामलीला मंच पर फूहड़ डांस वीडियो

संभल में रामलीला के मंच पर फूहड़ डांस (Slutty dance on Ramlila stage) किया गया. अयोजक ने मामला संज्ञान में नहीं होने की बात कही है.

रामलीला मंच फूहड़ डांस
रामलीला मंच फूहड़ डांस
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 14, 2023, 5:24 PM IST

रामलीला मंच पर फिल्मी गानों पर जमकर हुआ फूहड़ डांस

संभल: जिले में रामलीला के मंच पर लड़की की वेशभूषा में पुरुष डांसर ने फिल्मी गानों पर फूहड़ डांस किया है. यही नहीं डांसर के डांस से मदहोश लोगों ने न सिर्फ डांस का लुफ्त उठाया बल्कि नोट भी लुटाए. मामला जिले के गुन्नौर थाना इलाके के कस्बा बबराला का है.

जानकारी के मुताबिक कस्बा बबराला में रामलीला का आयोजन किया गया था. जहां पर शुक्रवार की रात मंच पर पुरुष डांसर ने लड़की बन कर जमकर डांस किया. इस दौरान महिलाएं भी बैठी हुई थी. जो भगवान राम की लीला देखने के लिए पहुंची थी. डांसर के नाचने पर दर्शकों के बीच खड़ा एक युवक इतना मंत्रमुग्ध हुआ कि उसने भी जमकर डांस किया. यही नहीं उसने डांसर से कंपटीशन करने की भी कोशिश और नोट भी लुटाए. रामलीला के दूसरे दिन पुरुष डांसर ने फरमाइशी फिल्मी गानों पर खूब फूहंड डांस किया.

वहीं, इस संबंध में नगर पंचायत बबराला के चेयरमैन ने कहा कि उन्हे फुहड़ डांस की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो यह गलत है. बहरहाल धार्मिक मंच पर फूहड़ डांस की अनुमति रामलीला कमेटी को किसने दी यह जांच का विषय है. फिलहाल, रामलीला को समय से संपन्न कराया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Watch Video: राम की पैड़ी में युवती ने डांस कर बनाई रील, शुरू हुआ विवाद


यह भी पढ़ें: डांसरों के फूहड़ ठुमकों पर बवाल, 10 पर मुकदमा, नौ घंटे बाद फिर अश्लील डांस, पुलिस ने कराया बंद

रामलीला मंच पर फिल्मी गानों पर जमकर हुआ फूहड़ डांस

संभल: जिले में रामलीला के मंच पर लड़की की वेशभूषा में पुरुष डांसर ने फिल्मी गानों पर फूहड़ डांस किया है. यही नहीं डांसर के डांस से मदहोश लोगों ने न सिर्फ डांस का लुफ्त उठाया बल्कि नोट भी लुटाए. मामला जिले के गुन्नौर थाना इलाके के कस्बा बबराला का है.

जानकारी के मुताबिक कस्बा बबराला में रामलीला का आयोजन किया गया था. जहां पर शुक्रवार की रात मंच पर पुरुष डांसर ने लड़की बन कर जमकर डांस किया. इस दौरान महिलाएं भी बैठी हुई थी. जो भगवान राम की लीला देखने के लिए पहुंची थी. डांसर के नाचने पर दर्शकों के बीच खड़ा एक युवक इतना मंत्रमुग्ध हुआ कि उसने भी जमकर डांस किया. यही नहीं उसने डांसर से कंपटीशन करने की भी कोशिश और नोट भी लुटाए. रामलीला के दूसरे दिन पुरुष डांसर ने फरमाइशी फिल्मी गानों पर खूब फूहंड डांस किया.

वहीं, इस संबंध में नगर पंचायत बबराला के चेयरमैन ने कहा कि उन्हे फुहड़ डांस की कोई जानकारी नहीं है. लेकिन अगर ऐसा हुआ है तो यह गलत है. बहरहाल धार्मिक मंच पर फूहड़ डांस की अनुमति रामलीला कमेटी को किसने दी यह जांच का विषय है. फिलहाल, रामलीला को समय से संपन्न कराया जाएगा.


यह भी पढ़ें: Watch Video: राम की पैड़ी में युवती ने डांस कर बनाई रील, शुरू हुआ विवाद


यह भी पढ़ें: डांसरों के फूहड़ ठुमकों पर बवाल, 10 पर मुकदमा, नौ घंटे बाद फिर अश्लील डांस, पुलिस ने कराया बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.