ETV Bharat / state

संभल: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पशु तस्कर की 40 लाख की संपत्ति जब्त - संभल में गोकशी

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने पशु तस्कर की 40 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. अभियुक्त पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

ढोल बजाकर नए अंदाज में पुलिस की कार्रवाई.
ढोल बजाकर नए अंदाज में पुलिस की कार्रवाई.
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 4:55 PM IST

संभल: जिले की सदर कोतवाली इलाके में पुलिस ने पशु तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. डीएम के निर्देश पर पुलिस ने पशु तस्कर की 40 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है. अभियुक्त पर गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं.

मामला संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके का है. तश्तपुर मियां सराय निवासी इनामुल हक पशु तस्करी और गोकशी में संलिप्त है. इसके खिलाफ सीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. डीएम अविनाश कृष्ण सिंह की संस्तुति पर गैंगस्टर इनामुल हक के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई.

गुरुवार को चार थानों की पुलिस और पीएसी बल के साथ सीओ अरुण कुमार सिंह सदर कोतवाली इलाके के मियां सराय तश्तपुर पहुंचे. यहां पुलिस ने ढोल बजाकर पशु तस्कर के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के बारे में लोगों को सुनाया. इसके बाद इनामुल हक की 39 लाख रुपये कीमत की नवनिर्मित संपत्ति और एक स्कूटी समेत 40 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई.

साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर इनामुल हक के बैंक खातों को सीज करने की भी कार्रवाई की है. पशु तस्कर के खिलाफ इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है. सीओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि पशु तस्कर इनामुल हक की संपत्ति जब्त हो गई है. इसके अलावा हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव सौंधन में पशु तस्कर निसार की 15 लाख की संपत्ति भी जब्त की गई.

संभल: जिले की सदर कोतवाली इलाके में पुलिस ने पशु तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है. डीएम के निर्देश पर पुलिस ने पशु तस्कर की 40 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है. अभियुक्त पर गंभीर धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं.

मामला संभल जिले के सदर कोतवाली इलाके का है. तश्तपुर मियां सराय निवासी इनामुल हक पशु तस्करी और गोकशी में संलिप्त है. इसके खिलाफ सीएस एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में 10 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. डीएम अविनाश कृष्ण सिंह की संस्तुति पर गैंगस्टर इनामुल हक के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की गई.

गुरुवार को चार थानों की पुलिस और पीएसी बल के साथ सीओ अरुण कुमार सिंह सदर कोतवाली इलाके के मियां सराय तश्तपुर पहुंचे. यहां पुलिस ने ढोल बजाकर पशु तस्कर के खिलाफ संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई के बारे में लोगों को सुनाया. इसके बाद इनामुल हक की 39 लाख रुपये कीमत की नवनिर्मित संपत्ति और एक स्कूटी समेत 40 लाख रुपये की संपत्ति जब्त कर ली गई.

साथ ही पुलिस ने गैंगस्टर इनामुल हक के बैंक खातों को सीज करने की भी कार्रवाई की है. पशु तस्कर के खिलाफ इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात है. सीओ अरुण कुमार सिंह का कहना है कि पशु तस्कर इनामुल हक की संपत्ति जब्त हो गई है. इसके अलावा हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव सौंधन में पशु तस्कर निसार की 15 लाख की संपत्ति भी जब्त की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.