ETV Bharat / state

युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार - एसपी चक्रेश मिश्रा

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पुलिस ने युवक की हत्या करने के आरोप में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. तीनों ने 29 मार्च को इस वारदात को अंजाम दिया था. मामला बनियाठेर थाना क्षेत्र का है.

sambhal police
युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार.
author img

By

Published : Apr 16, 2021, 2:34 AM IST

संभल : जिले के बनियाठेर थाना अंतर्गत कस्बा नरौली में 29 मार्च 2021 की रात मोहल्ला बाजारी कुआं निवासी बाबू खां की हत्या कर दी गई थी. डिटेल जांच के बाद उस हत्या का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया.

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि थाना बनियाठेर के अंतर्गत 15 दिन पहले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में उसके भाई अफजल खान की तरफ से संदेह के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी गई थी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम मुकंदी ,सलीम और नफीस है. ये तीनों आपस में सगे रिश्तेदार हैं.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

एसपी ने बताया कि तीनों ने बबलू खां को 29 मार्च की रात में बाहर घूमने के बहाने बुलाया और बाग में ले जाकर हत्या कर दी. इनका सोचना था कि इस हत्या का इल्जाम एसटी उर्फ नाहिद और उसके पक्ष के बुंदू पर लगेगा और इनका इनका रास्ता साफ हो जाएगा. क्योंकि एसटी का मृतक युवक से झगड़ा चल रहा था, लेकिन पुलिस ने जब डिटेल जांच की तो यह तीनों अपराधी पकड़ में आ गए. तीनों को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय भेजा गया. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

संभल : जिले के बनियाठेर थाना अंतर्गत कस्बा नरौली में 29 मार्च 2021 की रात मोहल्ला बाजारी कुआं निवासी बाबू खां की हत्या कर दी गई थी. डिटेल जांच के बाद उस हत्या का खुलासा पुलिस ने गुरुवार को करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया.

एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि थाना बनियाठेर के अंतर्गत 15 दिन पहले एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस संबंध में उसके भाई अफजल खान की तरफ से संदेह के आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ तहरीर दी गई थी, जिस पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके नाम मुकंदी ,सलीम और नफीस है. ये तीनों आपस में सगे रिश्तेदार हैं.

ये भी पढ़ें: पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़

एसपी ने बताया कि तीनों ने बबलू खां को 29 मार्च की रात में बाहर घूमने के बहाने बुलाया और बाग में ले जाकर हत्या कर दी. इनका सोचना था कि इस हत्या का इल्जाम एसटी उर्फ नाहिद और उसके पक्ष के बुंदू पर लगेगा और इनका इनका रास्ता साफ हो जाएगा. क्योंकि एसटी का मृतक युवक से झगड़ा चल रहा था, लेकिन पुलिस ने जब डिटेल जांच की तो यह तीनों अपराधी पकड़ में आ गए. तीनों को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय भेजा गया. विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.