संभल: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर रविवार को संभल पहुंचे. यहां कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा आयोजित कल्कि महोत्सव में शामिल हुए. यूपी में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह मंत्री जरूर बनेंगे. साथ ही कहा कि यूपी में कांग्रेस के मजबूत होने से समाजवादी पार्टी खत्म हो जाएगी.
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम संभल जिले के अपने गांव ऐचौड़ा कंबोह के रहने वाले हैं. वह हर साल अपने गांव में 5 दिनों के लिए कल्कि महोत्सव का आयोजन करते हैं. इस महोत्सव में कांग्रेस नेता ने सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को आमांत्रित किया था. महोत्सव के पहले दिन ओम प्रकाश राजभर अपने समर्थकों के साथ कल्कि महोत्सव में पहुंचे.
मीडिया से बात करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कल्कि भगवान विष्णु की जन्मस्थली है. जब-जब पृथ्वी पर अत्याचार हुआ है. तब-तब भगवान विष्णु ने अवतार लेकर पाप का अंत किया है. यहां आकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. वहीं यूपी में मंत्रिमंडल के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा तो वह मंत्री जरूर बनेंगे. 5 दिन तक चलने वाले कल्कि महोत्सव में रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं.
सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि वह अखिलेश यादव के इशारे पर बयानबाजी कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी ने प्रदेशभर में केवल नफरत दी है. सपा ने 27 फीसदी पिछड़ी जातियों से उनके आरक्षण का हक लूटा है. उन्होंने सिर्फ एक जाति को लाभ दिया है, जबकि मुसलमान को भाजपा का डर दिखाकर उनका वोट हासिल किया है. उन्होंने कहा कि अब 18 फीसदी मुसलमान समझ गया है कि सपा ने उन्हें सिर्फ नफरत दी है और कुछ नहीं दिया है. विपक्षी गठबंधन इंडिया हमला बोलते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कांग्रेस को चालू पार्टी कह रहे हैं. कांग्रेस को वोट न देने की अपील कर रहे हैं, लेकिन अगर कांग्रेस मजबूत हो गई तो सपा खत्म हो जाएगी.
यह भी पढ़ें- बागपत में बन रहे थे फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र, 4 आरोपी गिरफ्तार