ETV Bharat / state

Maha Shivratri के जुलूस में अश्लीलता की हदें हुई पार, हिन्दू आस्था पर प्रहार - sambhal mahashivratri procession

संभल में शिवरात्रि के मौके पर जुलूस निकाला गया. इसमें आयोजकों ने महिलाओं से अश्लील डांस कराया. शिवरात्री की जुलूस यात्रा में अश्लीलता को लेकर मंदिर के पूजारी ने आपत्ति जाताई.

Maha Shivratri
Maha Shivratri
author img

By

Published : Feb 18, 2023, 12:06 PM IST

Updated : Feb 18, 2023, 2:04 PM IST

शिवरात्रि जुलूस में डांसरों ने किया अश्लील डांस

संभलः जिले में शिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या के जुलूस में आस्था के नाम पर अश्लीलता सामने आयी. महाशिवरात्रि के जुलूस में आयोजकों ने अश्लीलता की सभी हदें पार कर दी. यहां फिल्मी गीत पर अश्लील आइटम डांस कराया. आयोजकों ने डांसर को गीली साड़ी पहनाकर डांस कराया. इसको लेकर मंदिर के पुजारी ने आपत्ति जतायी और कहा कि जुलूस में भजन गायन होना चाहिए था, लेकिन अश्लील डांस कराना बिल्कुल सही नहीं है.

बता दें कि जिले के चंदौसी शहर से शुक्रवार रात नगर के खुर्जा गेट से कांवड़ सेवा समिति की ओर से शिवरात्रि के अवसर पर जुलूस निकाला गया. जुलूस में भगवान की दर्जनों झांकियां निकाली गईं. इस दौरान झांकी के साथ-साथ डीजे पर शिवभक्त भी नाचते-झूमते जूलूस में चल रहे थे. इस दौरान जूलूस में एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने आस्था के साथ अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी.

ये भी पढ़ेंः Varanasi में महाशिवरात्रि पर विश्वेश्वर के दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का सैलाब

दरअसल जूलूस में फिल्मी गीत राम तेरी गंगा मैली के टाइटल सॉन्ग पर आयोजकों ने डांसरों ने अश्लील डांस कराया. पानी से गीली अर्धनग्न साड़ी में डांसर लोगों के बीच डांस करती नजर आई. राम तेरी गंगा मैली फिल्म की अभिनेत्री मंदाकिनी की तरह ही बारीक सफेद गीली साड़ी में डांसर जूलूस में डांस कर रही थी. उसके ऊपर पानी डाला जा रहा था. इस दौरान एक युवक ने डांसर को पकड़ने की भी कोशिश की. इसी दौरान वेणुगोपाल शिव मंदिर के पुजारी दिनेश कुमार ने शिवरात्रि के जुलूस में इस तरह के डांस को पूरी तरह गलत बताते हुए आपत्ति जताई.

ये भी पढ़ेंः mahashivratri 2023 : श्मशान के शिव हैं 'बाबा मुक्तेश्वरनाथ', खोलते हैं भक्तों के लिए मुक्ति और वृद्धि का द्वार

शिवरात्रि जुलूस में डांसरों ने किया अश्लील डांस

संभलः जिले में शिवरात्रि पर्व की पूर्व संध्या के जुलूस में आस्था के नाम पर अश्लीलता सामने आयी. महाशिवरात्रि के जुलूस में आयोजकों ने अश्लीलता की सभी हदें पार कर दी. यहां फिल्मी गीत पर अश्लील आइटम डांस कराया. आयोजकों ने डांसर को गीली साड़ी पहनाकर डांस कराया. इसको लेकर मंदिर के पुजारी ने आपत्ति जतायी और कहा कि जुलूस में भजन गायन होना चाहिए था, लेकिन अश्लील डांस कराना बिल्कुल सही नहीं है.

बता दें कि जिले के चंदौसी शहर से शुक्रवार रात नगर के खुर्जा गेट से कांवड़ सेवा समिति की ओर से शिवरात्रि के अवसर पर जुलूस निकाला गया. जुलूस में भगवान की दर्जनों झांकियां निकाली गईं. इस दौरान झांकी के साथ-साथ डीजे पर शिवभक्त भी नाचते-झूमते जूलूस में चल रहे थे. इस दौरान जूलूस में एक ऐसी तस्वीर सामने आई, जिसने आस्था के साथ अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी.

ये भी पढ़ेंः Varanasi में महाशिवरात्रि पर विश्वेश्वर के दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का सैलाब

दरअसल जूलूस में फिल्मी गीत राम तेरी गंगा मैली के टाइटल सॉन्ग पर आयोजकों ने डांसरों ने अश्लील डांस कराया. पानी से गीली अर्धनग्न साड़ी में डांसर लोगों के बीच डांस करती नजर आई. राम तेरी गंगा मैली फिल्म की अभिनेत्री मंदाकिनी की तरह ही बारीक सफेद गीली साड़ी में डांसर जूलूस में डांस कर रही थी. उसके ऊपर पानी डाला जा रहा था. इस दौरान एक युवक ने डांसर को पकड़ने की भी कोशिश की. इसी दौरान वेणुगोपाल शिव मंदिर के पुजारी दिनेश कुमार ने शिवरात्रि के जुलूस में इस तरह के डांस को पूरी तरह गलत बताते हुए आपत्ति जताई.

ये भी पढ़ेंः mahashivratri 2023 : श्मशान के शिव हैं 'बाबा मुक्तेश्वरनाथ', खोलते हैं भक्तों के लिए मुक्ति और वृद्धि का द्वार

Last Updated : Feb 18, 2023, 2:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.