संभल: उत्तर प्रदेश में महापुरुषों की जयंती पर स्लास्टर हाउस और मीट की दुकानों को बंद करने के योगी सरकार के आदेश पर संभल के सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने योगी सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि ताकत के बलबूते भले ही यह सब कुछ कर लें. लेकिन, यह नियमों के खिलाफ है. यह सिर्फ 2024 के लोकसभा चुनाव के लिहाज से ऐसा कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नॉनवेज खाने वालों को तगड़ा झटका देते हुए बीते 25 नवंबर को मांस रहित दिवस यानी नो नॉनवेज डे घोषित किया है. योगी सरकार ने यह फैसला साधु टीएल वासवानी की जयंती को देखते हुए लिया है. लेकिन, अब योगी सरकार के इस आदेश के बाद समाजवादी पार्टी विरोध पर उतर आई है. संभल लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क ने बीजेपी का नाम लिए बगैर कहा कि उनकी सरकार है, इसलिए ताकत के बल पर वह कुछ भी कर लें, यह उनका अपना नजरिया है. लेकिन, यह पूरी तरह से नियमों के खिलाफ है. उन्होंने कहा कि हम त्योहार मनाने से मना नहीं कर कर रहे और न ही कोई रुकावट डाल रहे. लेकिन, नॉन नॉनवेज डे गलत है. उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि इनके सामने 2024 का चुनाव खड़ा है. इलैक्शन के लिहाज़ से हर चीज को देख रहे हैं.
बता दें कि योगी सरकार ने महावीर जयंती, बुद्ध जयंती, गांधी जयंती, शिवरात्रि महापर्व की तरह साधु टीएल वासवानी के जन्मदिन यानी 25 नवंबर को भी मांस रहित दिवस घोषित कर दिया है. योगी सरकार के इस फैसले के बाद अब प्रदेश में इस आदेश का कड़ाई से पालन कराने के अफसरों को भी निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: हलाल विवाद के बाद यूपी में मीट फ्री डे, प्रदेश में आज नहीं बिकेगा मांस