संभल: जिले में इलाज के दौरान एक नवजात की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि इलाज में डॉक्टरों ने लापरवाही बरती, जिससे उसकी मौत हो गई.
क्या है परिजनों का आरोप
गुन्नौर कोतवाली के गांव असदपुर के एक व्यक्ति ने एक नवजात बच्चे को कस्बा गन्नौर के नेहरू चौक पर स्थित निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया था, जहां उस बच्चे का इलाज चल रहा था, लेकिन परिजनों का आरोप है कि इलाज में लापरवाही बरती गई, जिससे उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:संभल में दो पक्षों के बीच जमकर चले पत्थर और लाठी-डंडे, देखें वीडियो
आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा
नवजात की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए. परिजनों ने निजी चिकित्सक के यहां हंगामा किया. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर परिजनों को शांत कराया. वहीं स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल संचालक से जरूरी कागजात मांगे तो चिकित्सक के पास कोई कागजात नहीं मिले, लिहाजा अस्पताल को सीज कर दिया गया.