संभल: जनपद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी का झांसा देकर एक युवक 4 साल तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा. वहीं, युवक के शादी से मुकरने पर पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ यौन शोषण का मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद एक्शन में आई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, संभल सदर कोतवाली इलाके (Sambhal Sadar Kotwali) के एक मोहल्ले की युवती का पिछले 4 साल से एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोप है कि युवक ने पहले युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर आरोपी युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. पीड़िता के मुताबिक उसने कई बार युवक से निकाह की बात कही. लेकिन वह हर बार मुकरता रहा और वह लगातार उसके यौन शोषण का शिकार होती रही.
इसके बाद युवती का धैर्य जवाब दे गया और जब उसने युवक से अंतिम बार निकाह की बात कही तो उसने साफ-साफ इनका कर दिया, जिसके बाद पीड़िता ने कोतवाली में आरोपी युवक अनस के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया. कोतवाली प्रभारी ओंकार सिंह ने बताया कि पीड़ित युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी अनस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें- रेलवे लाइन के किनारे मिला चरवाहे का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका